Blog

जिले में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस दी गई डेंगू से बचाव के उपाय की जानकारी

Advertisements

संदीप कुमार जशपुर जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जशपुरनगर /राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत् स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जशपुर के द्वारा आज जिले में विश्व डेंगू दिवस के रूप मनाया गया। जिसके अंतर्गत् जिले के सभी विकासखण्डों के स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व डेंगू दिवस मनाया गया और डेंगू रोग के बचाव के संबंध में जन-जागरूकता के कार्य किए गए। इस कार्यक्रम में हम सबका है एक ही सपना, डेंगू मुक्त प्रदेश हो अपना संदेश के साथ लोगों को डेंगू से होने वाली बिमारियों के संबंध में जानकारियॉ दी गई और डेंगू के प्रभाव के बारे में बताया गया।

Advertisements


आयोजित कार्यक्र में डेंगू से बचाव के उपाय की जानकारी देते हुए बताया गया कि डेंगू का मच्छर साफ व ठहरे पानी में पनपता है और दिन के समय काटता है। घर और कार्यस्थल के आस-पास कहीं भी पानी जमा न होने दें। कूलर, ड्रम, गमले, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को हर सप्ताह खाली कर सुखाएं। पुराने टायर, प्लास्टिक के कप, बोतलों आदि में पानी इकट्ठा न होने दें। छत पर कबाड़ टूटे-फूटे प्लास्टिक व शीशे के पात्र जमा न होने दें। पानी की टंकी को पूरी तरह ढ़क कर रखें। मच्छरों के काटने से बचने हेतु पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें एवं सोते समय मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें। बुखार के समय पानी, नारियल पानी, शिकंजी और तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें। तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे एवं मांसपेशियों में दर्द तथा थकान होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें। दर्द निवारक औषधियों जैसे एस्प्रीन, कार्टीसोन, ब्रूफेन एवं एंटीबायोटिक आदि का सेवन बिना चिकित्सकीय सलाह के कदापि न करें।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button