firstchhattisgarhnews

Advertisements

थाना शारदा नगर के नाक के नीचे से दिन रात होता है खनन पुलिस मौन

ParasRam Satyam
2 Min Read
Advertisements

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी शारदा नगर क्षेत्र में माफियाओं के हौसला काफी बुलंद नजर आते दिखाई पड़ रहे हैं। थाना शारदा नगर में बैराज के पास शारदा नदी में अवैध खनन चर्म सीमा पर कानन माफियों द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है।शारदा नदी से बालू की ट्रालियां दिन रात चलती नज़र आती हैं । खनन माफिया नदी से अवैध खनन करके बाहर दूर दूर तक भेजी जा रही हैं। राजस्व विभाग से सांठ गांठ करके थाना शारदा नगर पुलिस की मिली भगत से अवैध खनन निडर होकर करते हैं खनन माफिया दूसरी तरफ थाना शारदा नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में आधैव मिट्टी कानन बालू खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा थाना शारदा नगर के क्षेत्र में कई जगह पर अवैध खनन निडर होकर किया जा रहा है पतरासी, सुंसरी, पकारिया, सुहेला, मकसोह, सहित अनेक जगहों पर पुलिस से सांठ गांठ करके दिन रात दौड़ती हैं ट्रालियां। आचार संहिता लागू होने के बावजूद खनन माफिया बालू रेता एवं मिट्टी का खनन जोर शोर से चलता है। ख़बर प्रकाशित होने के बाउजूद भी खनन माफियाओं पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे ज्ञात होता है पुलिस की काफी अच्छी घुलती मिलती है खनन माफियों की तथा शारदा नगर पुलिस की। काफी समय से खनन माफियाओं पर पुलिस महेरवान है। अब देखना यह है की उच्च अधिकारी इस पर कुछ संज्ञान लेते हैं यह फिर उन पर भी दबाव है खनन माफियाओं का क्षेत्र की जनता को इंतजार है की इन खनन माफियाओं पर कब कार्यवाही होगी यह फिर ऐसी ही चलता रहेगा बालू मिट्टी खनन का खनन या फिर होगा बंद।

Share this Article
Leave a comment