Advertisement Carousel
लाइफ स्टाइल

Nothing Phone 3a Lite: बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध

Ad

मुंबई 

Advertisements

नथिंग ने अभी तक के अपने सबसे सस्ते फोन यानी Nothing Phone 3a Lite को भारत में भी लॉन्च कर दिया है. नथिंग ने आज यानी 27 नवंबर 2025 को आयोजित हुए इवेंट के दौरान अपने इस फोन को भारत में लॉन्च किया है. इस फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है, जिसमें व्हाइट और ब्लैक कलर्स शामिल है. कलर्स के मामले में कंपनी ने अपने पुराने पैटर्न को ही फॉलो किया है. इसके अलावा नथिंग ब्रांड अपने यूनिक डिजाइन के लिए जाना जाता है और इस फोन के बैक साइड में भी यूज़र्स को वैसा ही बैक डिजाइन देखने को मिलेगा. आइए हम आपको इस फोन की डिटेल्स बताते हैं.

Advertisements

Nothing Phone 3a Lite की कीमत

    Nothing Phone 3a Lite की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है.

    इस फोन का दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये है.

    इस दोनों वेरिएंट्स पर कंपनी ICICI और OneCard के जरिए लॉन्च ऑफर दे रही है, जिसके बाद इन दोनों की कीमत क्रमश: 19,999 और 21,999 रुपये है.

Nothing Phone 3a Lite को तीन कलर्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर शामिल है. लाइट ब्लू कलर को कंपनी ने खासतौर पर भारतीय यूज़र्स के लिए ही लॉन्च किया है. इस फोन की बिक्री 5 दिसंबर से होगी. इसे Flipkart, Vijay Sales, Croma समेत तमाम लीडिंग रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है.

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button