firstchhattisgarhnews

Advertisements

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने स्ट्रांग रूम से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ParasRam Satyam
1 Min Read
Advertisements


सारंगढ़-बिलाईगढ़, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने सारंगढ़ मंडी परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के साथ मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री कक्ष, कंट्रोल रूम, सामग्री वितरण एवम वापसी केंद्र सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिले में पुलिस बल की तैनाती के संबंध में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा से भी जानकारी ली।
       सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने मंडी परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आ रहे अधिकारियों को रजिस्टर में नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी में डेटा स्टोरेज की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा ताकि सही समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जा सके, इसके अलावा निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान एआरओ वासु जैन,


डॉ स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, तहसीलदार रूपाली मेश्राम, पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment