firstchhattisgarhnews

Advertisements

निघासन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बूथ सम्मेलन को किया संबोधित।

ParasRam Satyam
3 Min Read
Advertisements


लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी
लखीमपुर खीरी। निघासन विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी का बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य निघासन में हेलीकाप्टर से ऊषा इवेंट गार्डेन में पहुंचे। जहा भाजपा के पदधिकारियो ने जोरदार स्वागत किया। निघासन में बूथ सम्मेलन  को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टीयों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचता था। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था। विकास के नाम पर कहीं कोई भी योजनाएं धरातल पर दिखाई नहीं पड़ती थीं। चुनाव के समय विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी गांवों में आकर मतदाताओं को जातिवाद में बांटकर और उन्हें नाना प्रकार के झूंठे वादों से गुमराह कर केवल वोट हासिल करने का काम करते थे,

लेकिन वर्ष 2014 के बाद केंद्र में मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने अपने दस वर्ष कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव सबका साथ सबका विकास के पथ पर कार्य करते हुए विभिन्न जन कल्याण योजनाएं गांवों तक पहुंचाई हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज गांवों की सड़कों से लेकर प्रत्येक गरीब के घर आवास, शौचालय और रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध हैं। बिना किसी भेदभाव जरूरतमंदों को  योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज देश तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है। इसी वजह से आम मतदाताओं में मोदी नाम की प्रबल लहर को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी रणभूमि छोड़कर भाग गए हैं।

दिलचस्प की बात तो यह है कि इस चुनावी माहौल में कहीं कोई शोर शराबा दिखाई नहीं दे रहा है। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, निघासन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, संयोजक विनीत मनार, ठाकुर जीएस सिंह, कनक पाल राणा, जिला पंचायत सदस्य राकेश वर्मा, महेश गुप्ता, नागेंद्र सिंह सेंगर, सिंगाही मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री शंकर दयाल अवस्थी, निघासन नगर पंचायत के चेयरमैन बद्री प्रसाद मौर्य, दया संकर मौर्य, निघासन विधान सभा के सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री एवम बूथ अध्यक्ष सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment