Advertisement Carousel
देश

पाकिस्तानी आतंकी पर शिकंजा: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई

Ad

जम्मू-कश्मीर 
जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने आतंकी नेटवर्क पर बड़ा एक्शन लिया है. जिला पुलिस रियासी ने एसएसपी रियासीपरमवीर सिंह (जेकेपीएस) की देखरेख में पाकिस्तान-आधारित आतंकी मोहम्मद शरीफ मीरासी पुत्र गुलाम मोहम्मद संपत्ति को कुर्क किया है. आतंकी मोहम्मद शरीफ सिलधर महोर का रहने वाला है.

Advertisements

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद शरीफ मीरासी ने वर्ष 2000 में आतंकी संगठनों का रुख किया था. इसके बाद वर्ष 2010 में पाकिस्तान भाग गया, जहां उसने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के उद्देश्य से हथियार, गोला-बारूद प्राप्त करने और आतंकी प्रशिक्षण लेने का कार्य किया. शुरुआत में वह हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा रहा, बाद में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़कर सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाने लगा.

Advertisements

UAPA और IMCO के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के तहत सिलधर महोर स्थित खसरा नंबर 138 और 150 में दर्ज कुल 3 कनाल और 6 मरला भूमि को गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम [UAPA] की धारा 25 के तहत कुर्क किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस थाना महोर में दर्ज एफआईआर संख्या 70/2024 से जुड़ी है, जिसमें धारा 61(2), 148, 149 बीएनएस और धारा 13, 18, 20, 38 UAPA के साथ-साथ IMCO अधिनियम की धारा 2/3 के प्रावधान शामिल हैं.

राष्ट्र-विरोधियों के सशक्त संदेश
इस संबंध में एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने कहा, “यह निर्णायक कदम आतंकवादी संगठनों और उनके सीमा पार संचालकों के लॉजिस्टिक, आर्थिक और संचालन तंत्र को ध्वस्त करने की हमारी व्यापक रणनीति का हिस्सा है. संपत्ति की कुर्की उन सभी के लिए एक सशक्त संदेश है जो देश के भीतर या बाहर से राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं या उनका समर्थन करते हैं.”

आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान रहेगा जारी
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बार फिर दोहराया है कि वह क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के अपने संकल्प पर अडिग है. वह आतंकवादी संगठनों के बुनियादी ढांचे और सहयोगी नेटवर्क को समाप्त करने के लिए निरंतर अभियान जारी रखेगी.

 

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button