Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

बेलरायां श्री गांधी इंटर कालेज के पचासवें स्थापना दिवस पर 9 अक्टूबर से खेल प्रतियोगिताएं, 11 को रोजगार महोत्सव

Ad

लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन तहसील क्षेत्र के बेलरायां में स्थित श्री गांधी इंटर कालेज के पचासवें स्थापना दिवस पर विद्यालय में 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक रहे उनके पूज्य पिताजी स्व. सीताराम अग्रवाल की स्मृति में विद्यालय के पचासवें स्थापना दिवस पर्व पर इस बार विद्यालय में 9 अक्टूबर 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह कार्यक्रम चार दिन तक चलेंगे।

Advertisements
Advertisements

इस कड़ी में 9 और 10 अक्टूबर 2025 को विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।दिनांक 9 व 10 अक्टूबर 2025 को मुख्य अतिथि चीनी मिल बेलरायां के  प्रधान प्रबंधक राजेश कुमार है । 11 अक्टूबर को विद्यालय में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से कौशल एवं रोजगार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई नामी गिरामी इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और कंस्ट्रक्शन कंपनियां होंगी।  इस कार्यक्रम की मुख्यतिथि जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल इस कौशल एवं रोजगार महोत्सव में  मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी।

Advertisements

दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगेआईएफएस और आईएमआरटी कालेज लखनऊ के चेयरमैन देशराज बंसल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा सरदार पटेल विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के पूर्व कुलपति और जाने माने अर्थशास्त्री प्रो. डॉ. आरके सिंह, एमिटी यूनिवर्सिटी नोयडा के प्रोफेसर दीपक गांजे वाला और शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी लिमिटेड के नार्थ हेड कारपोरेट अफेयर्स अवधेश पाण्डे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

इसके अलावा सीएमएस स्कूल गोमतीनगर लखनऊ की शिक्षिका सुषमा कुशवाहा, यूपी बोर्ड 2025 की इंटर टॉपर छात्रा कु. महक जायसवाल (प्रयागराज) और बॉलीवुड गायिका कु. अरुणिमा शर्मा कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहेंगी। 11 अक्टूबर को विद्यालय में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से कौशल एवं रोजगार महोत्सव का शामिल आयोजन किया जाएगा जिसमें कई नामी गिरामी इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और कंस्ट्रक्शन कंपनियां होंगी।

इस कार्यक्रम की मुख्यतिथि दुर्गा शक्ति नागपाल  जिलाधिकारी खीरी इस कौशल एवं रोजगार महोत्सव में मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी। विद्यालय के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने अपील की है कि आप सभी कुशल युवा इस रोजगार महोत्सव में सहभागिता करें। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। अपने क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस रोजगार महोत्सव में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाएं। कार्यक्रम के अंतिम दिन 12 अक्टूबर को सायंकाल छः बजे से बच्चों द्वारा विभिन्न विधाओं से युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button