Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के तीन नफर अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचते हुए भेजा जेल

Ad

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मु0अ0सं0 37/2025 धारा 318(2) बी.एन.एस. व 66(डी) आई.टी. एक्ट में लोगों के बैंक एकाउंट खुलवाकर उनसे सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, लेकर साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बैंक पासबुक, चैकबुक, मोबाइल फोन, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, नकदी आदि बरामद किये गये है। बता दें आवेदक अरूण कुमार मिश्रा के द्वारा थाना साइबर क्राइम खीरी पर उपथित होकर प्रार्थनापत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया कि चार व्यक्तियों द्वारा वादी को अतिरिक्त लाभ कमाने का लालच देकर झांसा देकर बैंक खाता खुलवाकर सम्पूर्ण बैंक किट प्राप्त कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर खातों में साइबर फ्राड की गई धनराशि का लेन-देन किया जाता है। जिसमें वादी मुकदमा का भी बैंक खाता लेकर उससे साइबर फ्राड करवाया गया है जिससे उक्त खाते पर विभिन्न प्रांतो जनपदों से साइबर फ्राड से सम्बन्धित शिकायत होना पाया गया है।

Advertisements
Advertisements

जिसपर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-0037/2025 धारा 318(2) बी.एन.एस. व 66 डी आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना प्र0नि0 साइबर क्राइम थाना रामखेलावन राना के द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक खीरी के नेतृत्व में व सहायक पुलिस अधीक्षक खीरी क्षेत्राधिराकी सदर जनपद खीरी के मार्गदर्शन में उक्त अभियोग के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर सुबह करीब  सात बजकर बीस मिनट पर अभियोग में नामित अभियुक्त पवन वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा निवासी गोविन्दनगर सलेमपुर कोन कोतवाली सदर जनपद खीरी व शुभम जायसवाल उर्फ पिन्टू पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल मूल निवासी ग्राम व पोस्ट महाराजनगर थाना धौरहरा जनपद खीरी, हाल पता- मोहल्ला गंगोत्री नगर कोतवाली सदर जनपद खीरी एवं अभियुक्त रवि वर्मा पुत्र हरिपाल वर्मा निवासी ग्राम इकबालपुर पोस्ट लगुचा थाना खीरी जनपद खीरी को राजापुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से आठ अदद पासबुक, चार अदद चेक बुक, पांच अदद सिम कार्ड, तीन अदद मोबाइल फोन, 06 अदद ए.टी.एम. कार्ड व 4000/- रूपये नगद बरामद हुए हैं जिनको अभियुक्तगण के द्वारा साइबर फ्राड कराये जाने हेतु ले जाया जा रहा था।

इन अपराधियों का अपराध करने का तरीका

साइबर अपराधियो द्वारा आमलोगो को पैसे आदि का लालच देकर उनका बैंक खाता विभिन्न बैंक खातों में खुलवाया जाता है तथा इन बैंक खातों में क्रेडिट धनराशि का कुछ भाग भी खाताधारक को दिया जाता है खाता खुलवाने के बाद इन बैंक खातो की संपूर्ण किट अपने पास ले लिया जाता है उसके बाद इन खातो में साइबर अपराधियों द्वारा अपने साथी साइबर अपराधियों के साथ मिलकर साइबर ठगी करते हुए साइबर फ्राड की धनराशि को उक्त बैंक खातों में मंगवाया जाता है फिर इन पैसो को विभिन्न बैंक खातो में ट्रान्सफर करते हुए कैश निकाल लिया जाता है। इन इन साइबर अपराधियों अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध बिहार, पंजाब, तमिलनाडु, केरल व कई अन्य प्रांतों से साइबर फ्राड की शिकायत है। अन्य राज्यों में दर्ज मुकदमों के बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 रामखेलावन राना, उ0नि0 जुबैर अहमद, हे0का0 तुषार रंजन द्विवेदी, हे0का0 अनुराग मिश्रा, हे0का0 रंजीत मिश्रा, का0 वतन त्यागी, का0 राहुल चौधरी, का0 प्रदीप चौधरी।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button