Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात, पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच मार्ग के लिए 6 करोड़ 54 लाख रुपए की मंजूरी

Ad

जल्द शुरू होगा इस सड़क का निर्माण, पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा..

जशपुरनगर। क्षेत्र के विकास को गति देने और पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सौगात के रूप में नई सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है। लोक निर्माण विभाग संभाग-जशपुर के अंतर्गत कुनकुरी क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही इन कार्यों की शुरुआत होगी।जिले के जोकारी से मधेश्वर पहाड़ तक पहुँच मार्ग लंबाई 3 किमी के निर्माण पर 3 करोड़ 69 लाख रुपये,एनएच-43 से मयाली डेम तक पहुँच मार्ग लंबाई 1.30 किमी के निर्माण पर 2 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा।इन सड़कों के निर्माण से न केवल स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी बल मिलेगा। खासकर मधेश्वर पहाड़ और मयाली डेम जैसे पर्यटन स्थल सड़क सुविधा से बेहतर तरीके से जुड़ेंगे, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।ग्रामीणों का कहना है कि अब तक इन स्थलों तक पहुंचना कठिन था, विशेषकर बरसात के दिनों में। सड़क निर्माण के बाद यात्रियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। साथ ही क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी क्योंकि पर्यटन से जुड़े रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button