छत्तीसगढ़जशपुर नगर

आजादी के 78 साल बाद भी पुटली-अमडीहा सड़क बदहाल, ग्रामीणों का संघर्ष जारी

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

जशपुर :-  विकास के दावों के बीच विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पुटली से अमडीहा और पुटली से जामबहार मेन रोड तक लगभग 10 किलोमीटर सड़क की स्थिति आज भी बदहाल है। बरसात के दिनों में हालात इतने खराब हो जाते हैं कि पुटली ‘टापू’ की तरह चारों ओर से कट जाता है।

Advertisements
Advertisements

ऐसे में न तो शव वाहन गाँव तक पहुँच पाता है, न ही एम्बुलेंस। पुटली के वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में करीब 100 परिवार (लगभग 300 की आबादी) रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में बीमार मरीजों को खटिया पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में भी जीवनरक्षक सेवाएँ समय पर नहीं पहुँच पातीं, जिससे कई बार गंभीर हालात पैदा हो जाते हैं।

स्थानीय निवासी जुलियस तिर्की, अनीता लकड़ा और दीपक लकड़ा (उपसरपंच, अमडीहा) ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर वर्षों से संघर्ष जारी है। कई बार कार्यालयों और नेताओं से गुहार लगाई गई, लेकिन आजादी के बाद से अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका।

अमडीहा के सरपंच बालक साय ने कहा, “सड़क को लेकर कई बार मांग उठाई है। बगिया में भी लिखित ज्ञापन दे चुका हूँ। आशा है कि जल्द काम शुरू होगा।”

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button