कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

भोजली पर्व मना ग्राम्य देवी कौशलेश्वरी देवी पर भोजली अर्पण कर मन्नत मांगे …गांव के महिलाओं ने घुम घुमकर सुआ नाच नाचे

लक्ष्मीनारायण लहरे की रिपोर्ट
सारंगढ़ /कोसीर । छत्तीसगढ़ में भोजली का त्यौहार रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाया जाता है ।छत्तीसगढ़ में सावन महीने की नवमी तिथि पर छोटी-छोटी टोकरीयों  में  थालियों में मिट्टी डालकर उसमें अन्न के दाने बोए  जाते हैं यह दाने कुछ धान, गेहूं ,जौ , कोदो, अरहर मूंग, उड़द आदि के होते हैं ।इसे भोजली करते हैं। अलग-अलग प्रदेश में अलग-अलग नाम से जाना जाता है ।प्राचीनकाल से देवी- देवताओं की पूजा अर्चना के साथ प्रकृति की पूजा किसी न किसी रूप में की जाती है ।ग्रामीण अंचल में भोजली बोने की परंपरा का निर्वहन पूर्ण श्रद्धा के साथ किया जाता है ।

Advertisements
Advertisements

छत्तीसगढ़ में भोजली पर्व का विशेष महत्व है ,इस दिन गांव में लोग अपने कच्चे मित्रता को भोजली भेंटकर पक्के करते हैं और सभी वर्ग को  भेंटकर आदर करते हैं भोजली में लोकगीत हैं जो श्रावण मास शुक्ल से रक्षाबंधन के दूसरे दिन तक गांव गांव में गूंजती है और भादो कृष्ण पक्ष में भोजली विसर्जन किया जाता है ।
कोसीर गांव में आज भी भोजली पर्व को मनाने की परंपरा है यहां रक्षाबंधन के दूसरे दिन बाजे गाजे के साथ भोजली का विसर्जन किया जाता है आज गांव में भोजली पर्व मनाया गया ।शाम 4:30 बजे भोजली को लेकर ग्रामीण  अपने अपने घर से समूह के रूप में निकले और गांव के बड़े तालाब में पूरे विधि विधान पूजा अर्चना कर विसर्जन किये ।एक दूसरे को भेंट किया गया वही कोसीर के ऐतिहासिक देवी मंदिर माँ कौशलेश्वरी देवी पर अर्पण कर अच्छी फसल के लिए  मन्नत मांगे ,और गांव की खुशहाली के लिए प्रार्थना किये । भोजली पर्व को लेकर गांव में उत्साह रहा ।

Advertisements

ग्राम्य देवी के मंदिर परिसर में गांव की माता बहनें उपस्थित होकर उत्साह से भोजली पर्व को मनाए देवी की पूजा अर्चना भी किए । भोजली विसर्जन कार्यक्रम में गांव के सरपंच श्रीमती सुमन राव अपने परिवार के साथ पहुंचे हुए थे वहीं उप सरपंच श्रीमती लता बनज , जनपद सदस्य श्रीमती हिरा जाटवर , पूर्व विधायक कुमारी कामदा जोल्हे , राजेंद्र राव , अधिवक्ता पोलेश्वर बनज , भैरव नाथ जाटवर , श्याम कुमार पटेल, अशोक आदित्य गांव के  पंच गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।वही इस वर्ष गांव में महिलाओं ने सुआ नृत्य किए जो गांव में पहली बार गांव महिलाओं के द्वारा यह नृत्य किया गया ।गांव में पूरे दिन उत्साह रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button