Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

पुलिस व एस.एस.बी की संयुक्त टीम ने बाईस किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को धर दबोचा

Ad

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनियां कोतवाली पुलिस व एस.एस.बी की संयुक्त टीम द्वारा, वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से बाईस किलो चार सौ ग्राम अवैध नशीला पदार्थ चरस बरामद कर दो अभियुक्तों को धर दबोचते हुए जिला कारागार लखीमपुर खीरी भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष तिकुनियां के नेतृत्व में दिनांक-28/29.07.2025 की रात्रि को तिकुनियां कोतवाली पुलिस व एस.एस.बी की संयुक्त टीम द्वारा नाका चेकिंग स्थल, एसएसबी कैम्प खखरोला के पास से वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से बाईस किलो चार सौ ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (चरस) बरामद कर दो अभियुक्तों खलील अहमद व शौकीन को गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना तिकुनियां पर मु0अ0सं0 167/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण। खलील अहमद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मोहल्ला मुतबलियान थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा व शौकीन पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला बनीइसराइल थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा जिनके पास से पचास पैकेट में कुल बाईस किलो चार सौ ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (चरस) व घटना में प्रयुक्त एक कार (FIAT NEW LINER EMOTION, रजि0 नं0-DL 8C AF 8507) बरामद करते हुए दोनों तस्करों को जिला कारागार लखीमपुर खीरी भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1-नि0 अपराध जितेन्द्र बहादुर सिंह
2-उ0नि0 आलोक कुमार राय
3-उ0नि0 अभिषेक कुमार
4-हे0का0 बृजेश कुमार
5-का0 सुमित कुमार

एसएसबी टीम

1-नि0 अर्चित तिवारी
2-मु0आ0सं0 महमान सिंह रावत
3-आ0सं0 असवन्त कुमार मौर्या
4-आ0सं0 विनेश कुमार

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button