गरियाबंदछत्तीसगढ़

गुणवत्ताहीन सीसी सड़क निर्माण को लेकर जनपद सीईओ से आवेदन कर उच्च स्तरीय जांच करने कि अपिल कि..

गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements


ग्राम पंचायत सुकलीभाठा (पुराना) में सीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता..

देवभोग न्यूज… देवभोग विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुकलीभाठा (पुराना) में सीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है।  बिंद्रानवागढ़  कांग्रेस के उपाध्यक्ष व युवा नेता निराकार डोंगरे ने जनपद सीईओ से शिकायत कर गुणवत्ताहीन सीसी सड़क निर्माण कि उच्च स्तरीय जांच करने कि मांग कि है ताकि इस तरह के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकें और  पंचायत एजेंसी पर कार्यवाही कि जाए।

Advertisements
Advertisements


बता दें ग्राम पंचायत सुकलीभाठा (पुराना) के आश्रित ग्राम धूपकोट में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत दश लाख चालीस हजार कि लागत से सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

वहीं बिंद्रानवागढ़ विधान सभा के कांग्रेस नेता निराकार डोंगरे का कहना है कि सीसी सड़क निर्माण में ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा अपनी मनमानी करते हुए सरकारी मापदंडों का ख्याल नहीं रखा जा रहा हैं। बिना तकनीकि सहायक से खाका तैयार किए बिना समतलीकरण किए और बेस तैयार किए बिना ही सीसी सड़क का निर्माण सरपंच के द्वारा किया जा रहा हैं जिसमें तय मापदंड के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है जिसके चलते निर्माणाधीन सीसी सड़क कि गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहें है।


बता दें ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य के नाम पर हो रहें गड़बड़ी कि भनक सबको होती है फिर भी यहां के अधिकारी, कर्मचारी आखों पर पट्टी बांधे रहते हैं शायद यहीं वजह है कि कई बार शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायतों में चल रहें इस खेल कि न तो जांच होती है और न ही किसी तरह कि कोई कार्यवाही और न ही दोषीयों पर किसी प्रकार कि कार्यवाही होती हैं। शिकायत के बाद जांच के नाम पर खानापूर्ति कि जाती है।

जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है… अब तक देवभोग जनपद पंचायत अंतर्गत जितने जांच कमेठी बैठी है या जांच हुई है केवल खानापूर्ति होती है यहां जांच के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती हैं जिसके चलते पिछले पांच सालों में जितने भी जांच हुई है वह महज खानापूर्ति हुई है जिसके चलते निर्माण एजेंसी के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम देते है।

निर्माणाधीन सीसी सड़क निर्माण को लेकर शिकायत प्राप्त हुई हैं जिसकी जांच कि जायेगी और यदि किसी तरह कि अनियमितता पाई जाती है तो कार्यवाही कि जायेगी।

रवि सोनवानी जनपद सीईओ देवभोग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button