छत्तीसगढ़बलरामपुर

चंगाई सभा में धर्म परिवर्तन हेतु दिया जा रहा प्रलोभन,पुलिस ने दो पास्टरो को किया गिरफ्तार

बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट

राजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम बैढी में एक बार फिर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। पास्टरों ने धर्म परिवर्तन करने वाले ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने पर मुफ्त स्वास्थ्य शिक्षा और नौकरी का प्रलोभन दिया जा रहा था। जानकारी लगते ही रात में ही राजपुर एसडीएम,तहसीलदार एवं पुलिस ने मौके पर जाकर धर्मांतरण को रोकते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
      पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रामबली आ० स्व० घारी राम उम्र 36 वर्ष निवासी घोरघडी थाना राजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बैढी के चिटीपारा में ईसाई पास्टर संदीप भगत के द्वारा लाउड स्पीकर लगाकर गांव के भोले भाले हिन्दु आदिवासी एवं अन्य हिन्दु समाज के लोगो को कई प्रकार का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाया जा रहा है कि ईसाई धर्म में आने पर बिमारीयां ठिक हो जाती है आर्थिक परेशानी का समाधान हमारी संस्था ईसाई संस्थाओं के द्वारा दुर कि जायेगी, ईसाई संस्थाओ में मुफ्त ईलाज मुफ्त पढाई और पैसो की व्यवस्था कि जायेगी जिससे आर्थिक रूप से मजबुत हो जाओगे और अच्छे पढाई के बाद आपकी (शासकीय) नौकरी बड़े अधिकारीयो में लगवा देगें।प्रार्थना सभा के आड़ में पास्टर द्वारा यह सब बातें लाउड स्पीकर में बोला जा रहा था।उक्त सभा में करीब 200 लोगों से ज्यादा ग्रामीणों की भीड थी जहाँ कोई मेडिकल व्यवस्था सुविधा भी नहीं था।
      पुलिस को जब मंगलवार देर शाम इस बात की जानकारी लगी जिसके बाद राजपुर अनुविभागीय अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर तहसीलदार रश्मि पुनम तिग्गा सहित थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह सहित अन्य अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुँचे और बैढ़ी में चल रहे प्रार्थना सभा को बंद कराकर दो पास्टरों को गिरफ्तार कर लिया।
         पुलिस ने आरोपी संदीप भगत आ० स्व० सुखराम भगत जाति उरांव उम्र 30 वर्ष निवासी महुआपारा न्यु शांतिनगर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा परशु बेक आ० सिबना बेक जाति उरांव उम्र 48 वर्ष निवासी बैढी चीटमीटी पारा थाना राजपुर के खिलाफ धारा-299 बीएनएस एवं छ०म० धर्म स्वतंत्रताय अधि० की धारा 4 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button