छत्तीसगढ़

मां काली पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में प्रोफेसर पर FIR, में बढ़ा विरोध

Ad

अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर के वनस्पति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक प्रो. डॉ. एच. डी. महार के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में गांधीनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने एक व्हाट्सएप पोस्ट में मां काली को ‘बिग डेविल’ कहा था, जिससे शहर में धार्मिक संगठनों और छात्रों के बीच आक्रोश फैल गया।

Advertisements

तेज रफ्तार और नशा बना जानलेवा, भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत

Advertisements

यह विवाद शुक्रवार को उस समय शुरू हुआ जब प्रोफेसर ने कॉलेज विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप में विवादित पोस्ट किया। पोस्ट सामने आते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्राचार्य कक्ष पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया। साथ ही उन्होंने आरोपी प्राध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा।

आजाद सेवा संघ तथा अन्य हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरगुजा एसपी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। इस बीच भाजपा नेता इंदर भगत और अन्य संगठनों से जुड़े लोग भी गांधीनगर थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। हालांकि विवाद बढ़ता देख प्रोफेसर एच. डी. महार ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, लेकिन संगठनों का कहना है कि केवल माफी से बात खत्म नहीं होगी, आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button