Advertisement Carousel
सारंगढ़ - बिलाईगढ़

केड़ार पुलिस की कार्रवाई: 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई: ग्राम बरभांठा में आरोपी के घर से शराब जब्त

Ad

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के केड़ार थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई में केड़ार पुलिस ने ग्राम बरभांठा से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम वीरेन्द्र कुर्रे (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम बरभांठा बताया गया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपी वीरेन्द्र कुर्रे के घर दबिश दी, जहां उसके पास से एक पांच लीटर की जरीकेन एवं दो लीटर की प्लास्टिक बोतल में कुल 07 लीटर हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹1400/- बताई गई है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 27/2025, धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में प्रआरक्षक दिनेश एक्का, भगतराम सिदार, आरक्षक नंदकिशोर भारद्वाज, चंदन दिनकर और कमलेश साहू शामिल रहे।

पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन द्वारा आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए गए हैं।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button