firstchhattisgarhnews

Advertisements

बिलाईगढ़: ग्राम खुरसुला के अग्रेश्वर पटेल परिवार सहित कड़कड़ाती ठंड में 9 दिनों से एसडीएम कार्यालय के सामने न्याय आस में धरने पर बैठे है..

FIRST CHHATTISGARH NEWS
1 Min Read

बिलाईगढ़ से प्रकाश कुमार डनसेना की रिपोर्ट


बिलाईगढ़।  लगातार 9 दिनों से कड़कड़ाती ठंड में ग्राम खुरसुला के अग्रेश्वर पटेल अपने परिवार सहित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए है।  और शासन प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगा रखे है।

धरने पर बैठे पटेल परिवार का कहना है कि उनके द्वारा दो व्यक्ति के द्वारा किए गए बेजा कब्जा पर कार्यवाही कर हटाने की मांग की जा रही है। लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी महज खाना पूर्ति कर कार्यवाही की बात करते है। उनके आंदोलन को  कार्यवाही की झूठी आश्वाशन देकर कुचल दिया जा रहा है। इस बार वे लगातार 9 दिनों से कड़कड़ाती ठंड में परिवार सहित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय  बिलाईगढ़ के सामने न्याय की उम्मीद लेकर धरने पर बैठे है। अग्रेश्वर पटेल का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक वे परिवार सहित धरने पर बैठे रहेंगे।  ऐसे में अब देखना यह होगा कि अधिकारी लोग इस पर  क्या कार्यवाही करते है।  साथ ही अग्रेश्वर पटेल की मांग पर कार्यवाही हो पाएगा या नहीं यह आने वाले समय पर की समाने आयेगे।

Share this Article
Leave a comment