अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। बुधवार शाम को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा शांति-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण तथा आम जनमानस, व्यापारियों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ रखने के उद्देशय से लखीमपुर शहर के प्रमुख बाजारों, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया तथा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग भी कराई। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित भी किया। साथ ही स्थानीय पुलिस बल को नियमित गस्त कर अपराधियों पर निगरानी रखने तथा संदिग्धों की चेकिंग के संबंध में निर्देशित किया गया जिससे आम जनमानस के बीच पुलिस की विजिबिलिटी बनी रहे तथा अपराध नियंत्रण में सहायता मिले।
एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त किया सड़क पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध करायी गयी कार्यवाही
Advertisements
Leave a comment
Leave a comment