बिलाईगढ़ से प्रकाश कुमार डनसेना की रिपोर्ट
बिलाईगढ़। ब्लाक के धनसीर गांव में मुख्य मार्ग पर सुबह 8:30 बजे लग भग एक ट्रेक्टर ने मोटर सायकल सवार को ठोकर मार दी । जिसमें ये युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । मृतक युवक का नाम बोधराम साहू पिता नकुल साहू उम्र 29 वर्ष टेगनाकछार है। जो बिलाईगढ़ से मोटरसाइकिल में फल लेकर वापसी धनसीर पहुंचे थे तभी यह घटना घटी है।युवक का धनसीर में फल की दुकान है। इधर घटना के बाद परिजनों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिए है।