शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
भाजपा सरकार किसानों से किया वादा पूरा करें और धान का समर्थन मूल्य 3100 प्रति क्विंटल एक मुश्त दे
कुनकुरी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुनकुरी के तत्व धान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में हो रही धान खरीदी में अनियमितता और छत्तीसगढ़ के किसानों को हो रही धान खरीदी में तकलीफ को देखते हुए किसानों के समर्थन में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी को सौंपा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक यूडी मिंज ने कहा कि बहुत बड़ी विडंबना है कि हमारे कुनकुरी विधानसभा से प्रदेश के मुखिया होने बावजूद यहां किसानों को परेशानियां हो रही है । और अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में किसानों को परेशान किया जा रहा है चाहे वह नमी जांच के नाम पर या टोकन के नाम तरह तरह ये किसानों परेशान करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे जिसे किसानों धान खरीदी कम हो और दूसरी ओर बिचौलिए माल बना रहे है।
आगे श्री मिंज ने कहा कि जशपुर जिले और कुनकुरी वासियों बड़ी उम्मीद थी हमारे जिले से प्रदेश मुख्यमंत्री है लेकिन शर्मनाक बात है कि चुनाव के समय भाजपा मोदी के गारंटी के नाम पर वादा करके विष्णु जी की सरकार बनी है वह अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है। किसानों के धान की प्रति एकड़ 21 क्विंटल और एकमुश्त 3100 खरीदने का वादा था इसके विपरीत विष्णुदेव सरकार प्रति एकड़ 14 क्विंटल और 2300 धान खरीद रही है यह हमारे अन्नदाताओं के साथ अन्याय है ।
जब हमारी कांग्रेस सरकार की भूपेश बघेल की सरकार थी किसानों धान व अन्य फसल सहित गोबर की भी खरीदी होती थी जिससे किसानों में आस जगी थी जिससे किसान थ्रेसर, ट्रेक्टर और अन्य कृषि उपकरण ले लिए थे किंतु आज विडंबना है वर्तमान विष्णु सरकार ने ये सब बंद कर दिया और किसानों को थ्रेसर, ट्रेक्टर और अन्य कृषि उपकरण के किश्तें भरने में दिक्कत आ रही है ।
ब्लॉक अध्यक्ष श्री एस इलियास ने कहा कि विष्णुदेव सरकार से मांग करते है कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए समुचित व्यवस्था किया जाय और भाजपा सरकार किसानों के धान को प्रति एकड़ 21क्विंटल खरीदे और अपने वादा मोदी की गारंटी के तहत् 3100 क्विंटल व वर्तमान बढ़े धान समर्थन मूल्य 117 रुपए अनुसार 3217 रुपए एकमुश्त दे नहीं तो कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है वादा पूरा नहीं करने पर अन्नदाता के सम्मान में आंदोलन करने को तैयार है ।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो,,पार्षद दीपक केरकेट्टा,एमडी इरफान,नीरज पारीक,उपाध्यक्ष सिराज खान,विजय कुमार यादव,कुबेर यादव,शमीम अहमद जितवाहन कंसारी,महेश यादव,उर्मिला लकड़ा,संतोष यादव,रॉबर्ट एक्का,वाल्टर कुजूर,अलमा लकड़ा,अयुब खान, सरवर अली,अमृत मिंज,आशीष जॉनी,बसंत बेक,अरविंद कुजूर,विनय तिर्की,रितेश नायक,बालमुकुंद,शमीम अहमद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।