बिलाईगढ़ विधानसभा के पंडरीपानी में एक विवाहित महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के नाम पर प्रताड़ित कर मारपीट व पैसों की माँग करने का आरोप लगाते हुये ,महिला की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामलें में महिला के परिजनों ने भारी संख्या में बिलाईगढ़ थाना पहुँचकर मामलें की शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई हैं।
दरसल सरसिंवा थाना क्षेत्र के पंडरिपाली निवासी कमल प्रसाद खुराना ने बेटी के ससुराल पक्ष पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है.आरोप है कि बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के पंडरीपानी निवासी रूपनारायण रात्रे के साथ बीते मार्च को उनकी बेटी तुलसी की विवाह सम्पन्न कराया था। विवाह के पश्चात से ही उनके ससुराल वालों ने मोटरसाइकिल व 1 लाख रुपये नगदी माँग करके उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे साथ ही मारपीट भी करते थे। जिसकी जानकारी उन्हें उनके बेटी ने फोन के माध्यम से अवगत कराई थी. उन्होंने आगे बताया कि उनके दामाद को समझाईस भी दिया गया था बावजूद नहीं माने और पूरे परिवार के साथ मिलकर उनकी बेटी को दहेज न लाने के नाम पर प्रताड़ित करता रहा । जिससे उनकी बेटी को दवा की सेवन करने मजबूर किया गया जिससे उनकी मौत हो गई है । ऐसे में अब मृत महिला के परिजनों ने मामलें की जाँच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर मृतिका के पति रूपनारायण रात्रे ने फोन के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुये बताए कि मृतिका तुलसी रात्रे को पहले से ही बीपी और हृदय की बीमारी थी जो हृदय सम्बन्धित दवाई की अधिक मात्रा में सेवन कर ली थी जिनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका के परिजनों द्वारा उस पर लागये गये आरोप गलत है उनकी पत्नी को किसी प्रकार का कोई प्रताड़ित नहीं किया गया है।
फिलहाल पूरे मामलें में बिलाईगढ़ पुलिस मामलें की जाँच कर रहीं है और परिजनों को आश्वासन दिया है कि महिला की पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।