firstchhattisgarhnews

Advertisements

ग्राम पंचायत चन्दाई में तीन दिवसीय परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं सत्संग समारोह 6 दिसंबर दिन शुक्रवार से होगा प्रारंभ…

FIRST CHHATTISGARH NEWS
1 Min Read
Advertisements

सारंगढ़ से विजय कुर्रे की रिपोर्ट

 सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चन्दाई में संत शिरोमणी परम पुज्य बाबा गुरु घासीदास जी का त्रिदिवसीय जयंती एवं सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें शोभायात्रा 3:00 बजे से प्रारंभ पूरे गांव में भ्रमण करेगा उसके पश्चात ध्वजारोपण, चौका आरती, सतनाम भजन आदि कार्यक्रम पंथी संतो द्वारा किया जावेगा।

1, रात्रि में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा जिसमें पंथी नृत्य,सतनाम से जुड़े गायन-वादन आदि कार्यक्रम होंगे उक्त रात्रिकालिन कार्यक्रम में क्रमशः पुरस्कार प्रदान किया जावेगा जिसका शुभारंभ दिनांक 06.12.2024, शुक्रवार को एवं समापन पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण दिनांक 08.12.2024 को रात्रि रविवार में होगा। आयोजन में ग्रुप पंथी नृत्य में पुरुस्कार रखा गया है जिसमें *प्रथम विजेता को 11000₹ रुपये, द्वितीय 7100 ₹ रुपये तृतीय 5100₹ रुपये चतुर्थ 3100₹ रुपए पंचम 2100₹ रुपये छठवा 1100₹ रुपये सातवां 551₹ रुपये पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा एवं

 2, गायन वादन मंडली को प्रथम* पुरुस्कार 3100₹ रुपये, द्वितीय 2100 ₹ रुपये व तृतीय 1100₹ रुपये चतुर्थ पुरस्कार 551₹ रुपए प्रदान किया जायेगा।

3, नोट:इस आयोजन में गायन मण्डलियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था रहेगी

विनीत समस्त ग्रामवासी चन्दाई

Share this Article
Leave a comment