दिनांक 16/11/2024 सी.पी.एम. कल एवं विज्ञान महाविद्यालय के रा.से.यो. इकाई के विशेष शिविर का तीसरा दिवस जिसमें सुबह प्रभात फेरी के बाद गांव के कई महत्वपूर्ण जगहों की पूर्ण सफाई परियोजना कार्यक्रम के तहत रा.से.यो. के स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं के द्वारा की गई तत्पश्चात् बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री डी.आर. चंद्रा, सुश्री मथुरा देवी चंद्रा और सुश्री स्नेहलता ख़ल्खो(प्रधानाध्यापक माध्यामिक शाला गाताडीह)बौद्धिक परिचर्चा का विषय मेरा भारत का युवा था, जिस पर स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं द्वारा तथा अतिथियों के द्वारा अपना विचार व्यक्त किया गया। संध्या में स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें ग्रामीण गणमान्य नागरिकों द्वारा कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया गया तथा समाज को स्वस्थ बनाने हेतु स्वयं सेवकों ने संदेश दिये।