बरमकेला। छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शाखा बरमकेला द्वारा दीपावली के एक दिन पूर्व चिल्हर नये नोट का वितरण किया गया,चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा एवं सचिव मुकेश अग्रवाल के प्रयास व भा. स्टेट बैंक बरमकेला के मैनेजर अखिलेश जनबंधु के सहयोग से दीपावली के शुभ अवसर पर 10- 20 और 50 रूपये के नए नोटों की 1-1 गड्डी बुधवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक वितरण किया गया । इसके लिए छग चैम्बर आफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज, बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा द्वारा कई बार रिजर्व बैंक एवं भा. स्टेट बैंक को पत्र लिखकर मांग किया गया था। जिसका सुखद परिणाम लक्ष्मी पूजन दीपावली के अवसर पर भा. स्टेट बैंक शाखा बरमकेला के सहयोग सामने आया। जिस का वितरण चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा महासचिव मुकेश अग्रवाल द्वारा ब्यापारियों को 10 बजे से 1 बजे तक वितरण किया गया।
अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा सभी सदस्यों से अपील कि – गई की 10, 20, 50 का नोट को मार्केट में प्रचलन में रखें ना की घर में रखें ताकि – जो चिल्हर समस्या है वह कम हो सके। उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शाखा प्रबंधक को धन्यवाद देते हुए कहा कि – चैंबर की तरफ से ऐसी सहयोग प्रदान करते रहेंगे साथ ही व्यापारियों से भी गुजारिश की स्थानीय स्तर पर बैंको में लेनदेन कर प्रोत्साहित करें। इस तरह से चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला की जिसकी प्रदेश में अलग पहचान रही है एक बार फिर अपनी कार्य कुशलता एवं सक्रियता का व्यापारिक हित में दिया है।जिसकी खूब सराहना हो रही है।
चेम्बर द्वारा चिल्हर नोटों का वितरण – रतन शर्मा
Advertisements
Leave a comment
Leave a comment