लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
इस्लामिक इन्सटन्ट क्विज़ में 19 लोगों ने जीते ईनाम
हाजी अनीस अहमद के आवास पर हुआ इस्लामिक क्विज़ का आयोजन
व्हाट्सऐप के जरिये महिलाओं ने भी इस्लामिक क्विज़ में हिस्सा किया
खीरी टाउन-लखीमपुर खीरी।
कस्बा खीरी टाउन के मोहल्ला सय्यदवाड़ा में नगर पंचायत के पूर्व वरिष्ठ लिपिक हाजी अनीस अहमद के आवास पर महफ़िले गौसिया का एहतमाम किया गया।महफिल ए गौसिया का आगाज़ कारी अख्तर रज़ा बरकाती ने कुरआन की तिलावत से किया।इसके बाद नूरआलम,सैफुल इस्लाम,शादाब खान,हनीफ अन्सारी, मौलाना अशफाक रज़ा बरकाती ने नातिया कलाम पेश किये।
शाही किला के इमाम व धार्मिक विद्वान हाफ़िज़ कमर आलम आरफी ने सरकार गौसे आज़म की सीरत व अज़मत पर रोशनी डाली।इस मौके पर खीरी डॉट कॉम के बैनर तले हाजी अनीस अहमद की सरपरस्ती में होने वाला इस्लामिक इन्सटन्ट क्विज़ का तीसरा संस्करण सम्पन्न हुआ।तीसरे संस्करण में इस बार कुल 41 लोगों ने क्विज़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।जिसमें 19 लोगों ने सही जवाब देकर पुरस्कार जीता।कार्यक्रम के आयोजक हाजी अनीस अहमद,शकील अहमद व शफीक़ अहमद राजू ने सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया।इसके अलावा आयोजक ने खीरी डॉट कॉम की टीम को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
खीरी डॉट कॉम की ओर से महिला वर्ग के लिए आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में कुल 25 महिलाओं ने व्हाट्सऐप के जरिये सही जवाब भेजे।महिलाओं को 70 सवालों में से सिर्फ 11 सवालों के सही जवाब देने थे।सही जवाब देने वाली तीन महिलाओं को लकी ड्रा के ज़रिये इनाम दिया गया।इस लकी ड्रा में पहला इनाम ज़ीनत डीहपुर, दूसरा ज़ेबा शेखसराय, तीसरा सानिया नाज़ तवेला को मिला।इस मौके पर खीरी डॉट कॉम की टीम की तरफ से आयोजक हाजी अनीस अहमद को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन सालातो सलाम व नज़रों नियाज़ के साथ हुआ।इस मौके पर लोगों को तबर्रुक भी वितरित किया गया। इस मौक़े पर सय्यद वजीह मियाँ,हाजी शाकिर अली,हारून मियाँ चिश्ती,हाजी अफ़ज़ल गौरी, मास्टर रफीक, खुर्शीद आलम, हाफ़िज़ शोएब, सय्यद सलमान रिज़वी, हैदर हुसैन मंटू,इलियास चिश्ती,इफ्तिखार खान आदि मौजूद रहे।