संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ, छात्रवृत्ति वितरण की हुई लाइव स्ट्रीमिंग
संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने सीएम के भाषण को देखा व सुना, तालियो की गड़गड़ाहट से गूंजा सभागार
अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। रविवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में “संस्कृत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम” का भव्य आयोजन हुआ। मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ कार्यक्रम, छात्रवृत्ति वितरण की लाइव स्ट्रीमिंग देखी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधक चंद्रभूषण साहनी, शिक्षाविद/विभाग संपर्क प्रमुख नीरज सिंह के साथ दीप जलाकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विद्यालय के आचार्य सुधीर पांडेय, आचार्य लल्लन बाबू मौर्य ने संस्कृत भाषा में किया। संस्कृत विद्यालय के छात्रों के दल ने स्वस्तिवाचन मंगल पाठ कर उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने उपस्थितजन के साथ जिले के संस्कृत विद्यालय के 25 विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियों का प्रतीकात्मक चेक और उपहार प्रदान किए। प्राप्त छात्रवृत्ति से उन्हें अपनी पढ़ाई में मदद मिलेगी। छात्रों से अपील की कि वे अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में इस अवसर का उपयोग करें और संस्कृत को आत्मसात करें। संस्कृत शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे संस्कृत को न केवल एक भाषा के रूप में, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और भारतीयता की पहचान के रूप में समझें। कार्यक्रम में मौजूद छात्रों में बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में तीन वित्तविहीन और चार सहायता प्राप्त कुल 07 संस्कृत विद्यालय संचालित हैं। संस्कृत छात्रवृत्ति योजना शुभारंभ के मौके पर 218 छात्रों को 99,600 की धनराशि ऑनलाइन उनके खातों में भेजी गई है। छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाकर 08 नवंबर कर दी गई है,जो भी आवेदन प्राप्त होंगे, उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों ने इस योजना की सराहना की और बताया कि इससे संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इस तरह के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि समाज के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का कार्य करते हैं।कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्ष रश्मि बाजपेई, प्रबंधक चंद्र भूषण साहनी, प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई, विद्या भारती के जिला समन्वयक रवि भूषण साहनी, सभी सात संस्कृत विद्यालयों के आचार्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मासिक ई-मैगजीन का रिमोट के माध्यम से विमोचन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य शिप्रा वाजपेई ने पत्रिका के संबंध में जरूरी जानकारी दी। डीएम ने विद्यालय में पौध का रोपण भी किया।