अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन क्षेत्र की बेलरायां सरजू सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह के साथ किसान संगठन के पदधिकारी चीनी मिल पहुंचे जहा चीनी मिल के पीसीएस जीएम विवेक कुमार यादव के साथ चीनी मिल में चल रहे रिपेयरिंग कार्य का जायजा लिया। जीएम ने चीनी मिल में चल रहे रिपेयरिंग कार्यों के बारे में जानकारी दी। चीनी मिल के उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल के जीएम विवेक कुमार यादव के साथ चीनी मिल चलने को लेकर चर्चा की गई है जीएम विवेक कुमार ने पुरा विश्वास दिलाया है कि पन्द्रह से बीस नवंबर तक फैक्ट्री चल जयेगी।
कुछ रिपेयरिंग कार्य अभी बाकी है जो जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा और कुछ गन्ना रिकवरी कम होने के कारण फैक्ट्री बीस नवंबर तक ही चल पाएगी। इस दौरान चीनी मिल उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह ने गन्ना रजिस्टर भी चेक किये जिसमे लैब रिकवरी 7.15 लिखा हुआ मिला। इस मौके पर चैयरमेन सुच्चासिंह के साथ डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, भारतीया किसान यूनियन टिकैट ग्रुप के निघासन विधान सभा अध्यक्ष जयमल सिंह, भारतीया किसान यूनियन टिकैट ग्रुप निघासन तहसील उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह, सिख संगठन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह रंधावा, भारतीया किसान यूनियन टिकैट ग्रुप जस करन सिंह सहित किसान संगठन के पद अधिकारी मैजूद रहे ।
आपको बता दें शुक्रवार को चीनी मिल के अफसरों ने बॉयलर हाउस में पंडित बिरेंद्र कुमार के साथ पूजा अर्चना कर जीएम विवेक कुमार यादव, चीफ इंजीनियर राजेंद्र सिंह, चीफ कैमिस्ट राजेश त्रिपाठी से हवनकुंड कि आग पांचों बॉयलरों में प्रज्वलित कर सुभारंभ कर दी गई है।