firstchhattisgarhnews

Advertisements

चीनी मिल के जीएम के साथ चेयरमैन सुच्चा सिंह ने चीनी मिल चलने को लेकर की चर्चा

FIRST CHHATTISGARH NEWS
2 Min Read
Advertisements

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन  क्षेत्र की बेलरायां सरजू सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह के साथ किसान संगठन के पदधिकारी चीनी मिल पहुंचे जहा चीनी मिल के पीसीएस जीएम विवेक कुमार यादव के साथ चीनी मिल में चल रहे रिपेयरिंग कार्य का जायजा लिया। जीएम ने चीनी मिल में चल रहे रिपेयरिंग कार्यों के बारे में जानकारी दी। चीनी मिल के उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल के जीएम विवेक कुमार यादव के साथ चीनी मिल चलने को लेकर चर्चा की गई है जीएम विवेक कुमार ने पुरा विश्वास दिलाया है कि पन्द्रह से बीस नवंबर तक फैक्ट्री चल जयेगी।

कुछ रिपेयरिंग कार्य अभी बाकी है जो जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा और कुछ गन्ना रिकवरी कम होने के कारण फैक्ट्री बीस नवंबर तक ही चल पाएगी। इस दौरान चीनी मिल उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह ने गन्ना रजिस्टर भी चेक किये जिसमे लैब रिकवरी 7.15 लिखा हुआ मिला। इस मौके पर चैयरमेन सुच्चासिंह के साथ डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, भारतीया किसान यूनियन टिकैट ग्रुप के निघासन विधान सभा अध्यक्ष जयमल सिंह, भारतीया किसान यूनियन टिकैट ग्रुप निघासन तहसील उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह, सिख संगठन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह रंधावा, भारतीया किसान यूनियन टिकैट ग्रुप जस करन सिंह सहित किसान संगठन के पद अधिकारी मैजूद रहे ।

आपको बता दें शुक्रवार को चीनी मिल के अफसरों ने बॉयलर हाउस में पंडित बिरेंद्र कुमार के साथ पूजा अर्चना कर जीएम विवेक कुमार यादव, चीफ इंजीनियर राजेंद्र सिंह, चीफ कैमिस्ट राजेश त्रिपाठी से हवनकुंड कि आग पांचों बॉयलरों में प्रज्वलित कर सुभारंभ कर दी गई है।

Share this Article
Leave a comment