शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
बाला साहब देश पाण्डे कालेज कुनकुरी सलहीयाटोली में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह,वक्ता वेदप्रकाश भगत, सामाजिक कार्यकर्ता,
एवं विशिष्ट अतिथि श्री जगेश्वर यादव जी , तथा कोलेज के प्रिंसिपल नायक जी एवं समस्त स्टाफ और बालक बालिकाओं के द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। छ.ग.शाशन या भारत सरकार की एक अछा पहल कि आज आदिवासीयों की विरासत और विरंगता, एवं देश के लिए बलिदान को वास्तविकता और प्राथमिकता देते हुए शासन की प्रमुखता योजना में लाया जा रहा है। आदिवासी गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट अतिथि श्री जगेश्वर यादव जी जो कि गैर आदिवासी समाज से आते हुए भी एक विशेष आदिवासी ,विरोर, समाज का विकास और उत्थान के लिए संघर्ष किया उन्होंने विरोर समाज के लिए स्वयं संस्था खोला और लगातार 40 वर्ष तक उन समाज के प्रति गहन अध्ययन कर उनका अधिकार के प्रति उन्हें जागरूक किया।
यह अहम कार्य परोपकार कार्य से श्री जगेश्वर यादव जी को भारत सरकार ने जगेश्वर जी को डाक्टर की उपाधि देते हुए भारत की सरोच पुरस्कार पदम् श्री से सम्मानित किया।
इस प्रकार वर्तमान शाशन ने केवल आदिवासीयों के लिए ही नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के उथान कार्य करने वाले को भी एक समान प्रदान कर रहा है।
आज हमारे जसपुर जिला मे 174 विरोर समाज के परिवार निवास करता है, इन विशेष जन जाति के नाम से शासन ने आज तक 174 करोड़ रुपए प्रवधान के तहत निकाल चुके होंगे, फिर भी विकास से अछूता रहे । परंतु वर्तमान में विष्णु देव शाशन के पहल से सभी सामाजिक कल्याण संस्थान को एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखकर सामाजिक कल्याण कार्य को विशेष प्राथमिकता दे रहे हैं ।चाहे वह वनवासी कल्याण आश्रम हो,या फिर आदिवासी आश्रम हो,या आदिवासी संस्थान हो इनके उत्थान के लिए वर्तमान सरकार विशेष रूप से कार्य कर रहा है।
यह पदम् श्री विजेता सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.जगेश्वर यादव जी का कहना है।
अंत में वक्ता वेदप्रकाश भगत जी,सामाजिक कार्यकर्ता ललित कुमार सिंह जी, सभी को अपना अनुभव बताया और समाज के प्रम्परा, रीति,रीवाज, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आग्रह किया कार्यक्रम आयोजित करने वाले सभी स्टाफ को धन्यवाद देते हुए शासन को भी धन्यवाद दिया गया।
शासन के प्रवधान के तहत आदिवासी गौरव दिवस।
Advertisements
Leave a comment
Leave a comment