firstchhattisgarhnews

Advertisements

शा पूर्व मा शाला के बच्चों ने राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां किए प्रस्तुत

FIRST CHHATTISGARH NEWS
3 Min Read
Advertisements

हसौद । जैजैपुर विकास खंड जिला सक्ति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में पदस्थ नवाचारी सक्रिय व ऊर्जावान प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े के नेतृत्व में दोपहर 3.30 के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व दही हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्य क्रम की शुरुआत बच्चों की आकर्षक भावपूर्ण प्रार्थना से हुई माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों ने मधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर आधारित नाटिका का मंचन किया, जिसमें करुणा, प्रेम और बुराई पर अच्छाई की जीत जैसे शाश्वत मूल्यों को दर्शाया गया। इस नाटिका को और भी जीवंत बनाने के लिए छात्रों ने कृष्ण लीला पर आधारित एक नृत्य भी प्रस्तुत किया ।

जिसमें वे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे थे पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा । इस अवसर पर आशु खूंटे अनिशा ,पायल गोस्वामी ,भूमिका,नम्रता साहू ,स्वाति ,सुधा ,
,प्रतिव्या श्रेया ,प्रिया, रिया,दिव्या,खुशबू ,
लताशा,मीरा ,आरुषि,
परिधि ,नेहा,रामेश्वरी ,

रिया ने राधा कृष्णा की मनभावन साज सज्जा से हृदय को भाव-विभोर कर दिया ।

कृष्ण और राधा की जोड़ी में झांकियां निकाली गई।

दही से भरा रंग बिरंग की हांडी बांधकर हांडी को सभी प्रतिभागियों ने आंख में पट्टी बांधकर फोड़ने का प्रयास किए बरामदा में बच्चों की खुशियां देखने को मिल रहा था तालियों की गड़गड़ाहट सुनने को मिल रहा था गुंजायमान हो रहा था।

लताशा और स्वाती को दही हांडी प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया ।

तथा कृष्ण राधा में नम्रता एवम उसके साथी प्रथम,द्वितीय में आशु खूंटे ,तृतीय में श्रेया एंड रिया स्थान प्राप्त किए l

सह संज्ञानात्मक कार्य से बच्चो में लगातार उपस्थिति में वृद्धि हो रही

कार्यक्रम में प्रपा जगजीवन प्रसाद जांगड़े,
ने बताया कि विद्यालय में संज्ञानात्मक क्षेत्र से विद्यालय के सभी शिक्षक बच्चों के लिए लगातार प्रयासरत है इसका प्रतिफल बच्चों को मिल भी रहा है इसके साथ साथ सह – संज्ञानात्मक क्षेत्र से अनुपस्थित बच्चे के उपस्थिति में वृद्धि हुई है ,

शिक्षक मनीष दास बैरागी,संजय कुमार तांजय, हेरोद कुमार भारद्वाज के देख रेख में संपंन हुआ तथा स्थान प्राप्त करने वालो को शिक्षकों के तरफ पुरस्कृत करने की घोषणा किए।

Share this Article
Leave a comment