firstchhattisgarhnews

Advertisements

अ.भा.अघरिया समाज भवन के लोकार्पण में शामिल हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद रूपकुमारी चौधरी और पूर्व मंत्री उमेश पटेल

FIRST CHHATTISGARH NEWS
3 Min Read
Advertisements

सारंगढ़ बिलाईगढ़, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय अघरिया समाज बरमकेला द्वारा नवनिर्मित भवन का वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल,पूर्व विधायक डॉ.जवाहर नायक, प्रकाश नायक एवं त्रिलोचन पटेल के अलावा केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस मौके पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ नारी शक्ति को आगे बढ़ाने और पढ़ लिखकर न सिर्फ शासकीय सेवा में जाने के लिए बल्कि ब्यापार उद्योग सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कला कौशल एवं बुद्धिमता का उपयोग करना चाहिए। श्री चौधरी ने आगे कहा की बरमकेला ब्लाक मुख्यालय में समाज द्वारा बिना शासकीय सहयोग के बहुत ही मजबूती के साथ आकर्षक ढंग से भवन का निर्माण कराया गया है जो काबिले तारीफ है। यह भवन आने वाले समय में समाज के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

कार्यक्रम को सांसद रूप कुमारी चौधरी खरसिया विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल, डॉ जवाहर नायक, केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने भी संबोधित किया। इसके पहले वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी एवं सभी आगंतुक अतिथियों का समाज के पदाधिकारियों के द्वारा बाजे गाजे एवं आकर्षक झांकियों के साथ भब्य स्वागत किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के साथ किया गया और अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर भवन के दानदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । पुरानी मंडी परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में अखिल भारतीय समाज के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस तरह से बरमकेला में यह कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक एवं भव्य रहा,

जिसके लिए समाज के अध्यक्ष ताराचंद पटेल के अलावा अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यक्रम में केंद्रीय एवं परिक्षेत्र इकॉई के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे, जिसमें प्रमुख रूप से रामकुमार नायक, राजकुमार पटेल, डॉ चन्द्रशेखर पटेल, केदार नायक, मोहन नायक आदि के अलावा जिला,जनपद,नगर पंचायत के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Share this Article
Leave a comment