firstchhattisgarhnews

Advertisements

अधूरे कार्य को जो विभाग पूरा करेंगे उसे उसका भुगतान किया जाएगा : कलेक्टर धर्मेश साहू

FIRST CHHATTISGARH NEWS
4 Min Read
Advertisements

सारंगढ़ बिलाईगढ़,कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विगत दिवस जिले के अधिकारियों की बैठक ली। स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूल जतन योजना और अन्य निर्माण कार्यों के लंबित प्रकरणों के संबंध में आरईएस एसडीओ बी के खांडेकर और शैलेंद्र वर्मा को कहा कि ठेकेदार को नोटिस देकर काम करने के लिए कार्यवाही करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के प्रगति के संबंध में कहा कि शहर (सारंगढ़) का काम देख ही रहे हैं। कलेक्टर ने पीएचई एसडीओ कमल कंवर को कहा कि उन ठेकेदार के विरुद्ध क्या कार्यवाही किए।

एसडीओ कंवर ने जानकारी दी कि दो बार नोटिस दिए हैं और काम नहीं करने पर भुगतान रोकने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि  ठेकेदार को बोलो कि रोड को बिगाड़ना नहीं है जैसा है उसी हालत में देना है। यदि उस समय अवधि में वो ठेकेदार काम नहीं करेंगे तो उस बचे हुए काम को नगरीय निकाय विभाग के माध्यम से कार्य किया जाना है और उस बचे हुए कार्य का भुगतान उस ठेकेदार के भुगतान से काटकर नगरीय निकाय विभाग को किया जाए। कलेक्टर ने ऐसे ठेकेदार को वारंट देकर बुलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यदि जिले में किसी व्यक्ति का शिकायत आता है कि अमुख व्यक्ति या संस्था द्वारा किसी सरकारी योजना के लाभ के लिए या किसी सरकारी कार्य के लिए रुपए की मांग की जाती है और कलेक्टर या अन्य अधिकारी के पास शिकायत होने पर उस व्यक्ति या संस्था द्वारा रुपए लौटा दिया जाता है तो भी उस व्यक्ति या संस्था के खिलाफ शिकायतकर्ता का राशि मांग करने, परेशान करने के खिलाफ कानून की संबंधित धारा लगाकर कार्यवाही करना है। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसे व्यक्ति या संस्था को रुपए लौटा देने पर भी, उसके द्वारा काम के एवज में रुपए की मांग और नहीं लौटाने के किए गए कृत्य के लिए कानून कार्यवाही करें। कलेक्टर धर्मेश साहू ने अपेक्स बैंक के उप प्रबंधक और सहकारिता अधिकारियों को गाताडीह और कोसीर जैसे फर्जी खाद बीज आहरण जैसे प्रकरणों पर अन्य समितियों में भी प्रकरण पाए जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर करें। कलेक्टर ने पंचायत, पीडब्ल्यूडी आदि विभागो के अधिकारियों को कहा कि विभाग द्वारा किसी कार्य के लिए बजट आया है तो उस कार्य का प्रस्ताव स्वीकृत है तो कार्य शुरू करें यदि प्रस्ताव भेजना है या किसी वजह से कार्य लंबित है तो उस लंबित होने के कारण के निराकरण के लिए मेरे पास (कलेक्टर को) फाइल भेजने की जरूरत है तो मेरे पास भेजो। पुलिस बल, भू अर्जन, राजस्व या वन भूमि का कोई प्रकरण है तो उसके निराकरण के लिए तुरंत कार्यवाही करें। कलेक्टर ने सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। बिलाईगढ़ के सड़क चौड़ीकरण में सहयोग करने के लिए एसडीएम, सीएमओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका सारंगढ़ और सभी नगर पंचायत के सीएमओ को कहा कि शहर की नियमित सफाई करें और  मकान या दुकान मालिक से सफाई शुल्क वसूली करें। इस अवसर पर जिले के अधिकारी उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment