Advertisement Carousel
मध्यप्रदेश

मैहर पंचायत घोटाला: सरपंच-सचिव की मिलीभगत से ‘डबल पेमेंट’ का खेल, मुर्दा बिलों से उड़ाया गया सरकारी पैसा

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से विकास सोनी

मैहर – ग्राम पंचायत चौपड़ा विकास के दावों की पोल खोलती और सरकारी खजाने में सेंध लगाती एक सनसनीखेज खबर मैहर जिले की ग्राम पंचायत चौपाड़ा से सामने आई है। यहाँ विकास के नाम पर ‘लूट की खुली छूट’ चल रही है। सरपंच और सचिव की जुगलबंदी ने पंचायत को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है, जहाँ पुराने बिलों का पुन: भुगतान कर जनता की गाढ़ी कमाई डकारी जा रही है।

Advertisements
Advertisements

महाघोटाला: 22 फरवरी 2022 के बिल का हुआ ‘दोबारा’ भुगतान!
भ्रष्टाचार की हद तो तब पार हो गई जब दिनांक 22.02.2022 के एक पुराने, पहले से भुगतान किए जा चुके बिल को दोबारा ट्रेजरी में लगाकर सरकारी खजाने को चूना लगा दिया गया। सूत्रों के अनुसार, सरपंच और सचिव ने बड़ी चालाकी से पुराने रिकॉर्ड को नया बताकर राशि आहरित कर ली।
“यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश और डकैती है। जिस काम का पैसा 2022 में निकल चुका, उसका पैसा दोबारा किसकी जेब में गया?”
सफाई के नाम पर केवल ‘कागजों’ में चमक, हकीकत में गंदगी का अंबार
मामला सिर्फ पुराने बिलों तक सीमित नहीं है। पंचायत में सफाई अभियान के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया जा रहा है:
कागजों पर सफाई: फाइलों में गांव चकाचक है और लाखों का बजट खर्च हो चुका है।
जमीन पर गंदगी: हकीकत में नालियां बजबजा रही हैं और गंदगी का अंबार लगा है।
मजदूरी और मशीनों के फर्जी बिल लगाकर सफाई के नाम पर आया पूरा फंड सरपंच-सचिव की तिजोरियों में शिफ्ट हो रहा है।
जनता के पैसों पर डाका, जिम्मेदार मौन क्यों?
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में अंधेरगर्दी मची हुई है। विकास कार्य ठप हैं, लेकिन भुगतान धड़ल्ले से हो रहे हैं। 22.02.2022 के बिल का पुन: भुगतान (Double Payment) इस बात का जीता-जागता सबूत है कि यहाँ निडर होकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
हमारी मांग: प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जागना होगा! मैहर जिला कलेक्टर और जिला पंचायत CEO से मांग है कि 22.02.2022 के बिल भुगतान की उच्च स्तरीय जांच हो।
सफाई के नाम पर निकाले गए लाखों रुपयों का भौतिक सत्यापन  हो।
दोषी सरपंच और सचिव पर तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज कर उन्हें पद से हटाने की कार्यवाही की जानी चाहिए।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button