Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सुशासन के 2 वर्षों में आधारभूत आवश्यताओं को धरातल में लाने की मिल रही कामयाबी

Ad

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के नेतृत्व में बदलता हुआ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला

जिला मुख्यालय सारंगढ़ को नये रूप में संवारने का कार्य जोरों पर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 28 दिसंबर 2025/जिले के निर्माण हुए 3 वर्ष बीत गए, जिसमें सुशासन के 2 वर्षों के कार्यों को धरातल में पूरा करने का कार्य पिछले 9 माह से कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के नेतृत्व में किया जा रहा है जिससे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले ने अपनी नई पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है।

Advertisements
Advertisements

सारंगढ़ से सराईपाली रोड मरम्मत नेशनल हाइवे मरम्मत पूर्ण

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सीमा टिमरलगा से सराईपाली रोड में अंतिम गांव तक नेशनल हाइवे का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें बीच बीच में रोड को सीधा करने का कार्य शेष है। इसी प्रकार दानसरा से टिमरलगा के रोड में दरारे भी मरम्मत होंगे। आगामी दिनों में ये कार्य पूरे होंगे। 

सारंगढ़ से बलौदाबाजार नेशनल हाइवे सड़क मरम्मत

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निरंतर बैठक और रणनीति से सारंगढ़ से बलौदाबाजार रोड में नेशनल हाइवे सड़क मरम्मत का कार्य किया गया।

सारंगढ़ हरदी दानसरा बायपास एनएच सड़क निर्माण

सारंगढ़ से हरदी और दानसरा बायपास का नेशनल हाइवे का नया सड़क का अंतिम डामरीकरण हो गया जिसे विगत 2 माह में काम कराया गया है। इस दौरान जल जीवन मिशन का नाली निर्माण, वन विभाग द्वारा पेड़ कटाई, नगरपालिका सारंगढ़ का पाईप मरम्मत सहित विद्युत खम्भो और ट्रांसफार्मर का व्यवस्थापन शामिल था।  दानसरा में अवैध कब्ज़ा को हटाया गया और नाली निर्माण चल रहा है, जिसके कारण 400 मीटर का काम शेष है।

जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में डॉक्टरों की व्यवस्था

जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की व्यवस्था जैसे सिविल सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ सहित प्रति बुधवार को मेडिकल बोर्ड बैठने की सुविधा सहित कई प्रकार के निशुल्क जांच और डायलीसिस सुविधा उपलब्ध है।

खेलभांठा मैदान के 2 ओर लोहे की जाली, गेट और स्टेज निर्माण

जिला मुख्यालय सारंगढ़ के किसी भी बड़े आयोजन और खिलाड़ियों के लिए एक मात्र स्थान खेलभांठा मैदान है, जिसमें राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी के मुख्य समारोह निश्चित है, जो खुला था। खिलाड़ियों को इससे परेशानी होती थी। इन सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने 2 दिशा में लोहे की जाली और गेट लगवाया। स्टेज का निर्माण चल रहा है जिससे बरसात के दिनों में भी पंडाल की जरूरत नहीं होगी।

सारंगढ़ के लोहारिन डबरी के मेन रोड में दीवाल और विद्युत व्यवस्था

सारंगढ़ के लोहारिन डबरी के मेन रोड में दीवाल और विद्युत व्यवस्था का कार्य विगत 6 माह से प्रारम्भ किया गया था, जो लगभग पूर्ण है। इससे दुर्घटना में कमी और तालाब को सुंदरता मिली है।

Advertisements

रेंजर पारा पुलिया में बेरीकेटिंग और विद्युत व्यवस्था

कलेक्टर डॉ कन्नौजे के निर्देश पर नेशनल हाइवे ने पुलिया के दोनों ओर धातु का बेरीकेटिंग लगाया है, वहीं नगरपालिका द्वारा स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था किया गया है।

भारत माता चौक से तहसील कार्यालय तक सड़क निर्माण

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिला मुख्यालय के भारत माता चौक से तहसील कार्यालय तक के ख़राब सड़क को नया सड़क बनाने का कार्य नगरपालिका को अल्टीमेटम देकर पूरा कराया।

 तुर्की तालाब के पास गुमठी ठेलों का व्यवस्थापन

कलेक्टर डॉ कन्नौजे के निर्देश पर एसडीएम और नगरपालिका की टीम ने सभी ठेलों और गुमठी संचालकों को गायत्री मंदिर रोड से हटाकर एसबीआई बैंक के सामने खाली प्लाट पर व्यवस्थापन कराया, जो आज पिछले 6 माह से सुव्यवस्थित चल रहा है।

मेन रोड से टैक्सी और फल दुकानों को हटाकर किनारे में स्थान दिया गया

सारंगढ़ बस स्टैंड से सरसीवा और कोसीर के लिए टैक्सी स्टैंड सूरज होटल और पेट्रोल पम्प के सामने फल दुकाने होने से प्रतिदिन हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी, जिसे पुराना नगरपालिका भवन के प्लाट में अस्थाई संचालन करने के लिए दिया गया है। इसी प्रकार यहां नगरपालिका भवन के सामने फल दुकानों को मेन रोड से पीछे किया गया ताकि रोड से आवागमन में बाधा उत्पन्न नहीं हो।

2 यात्री प्रतीक्षालय

सारंगढ़ बस स्टैंड के पास यात्री प्रतीक्षालय की कमी को देखते हुए विगत 6 माह में निर्माण प्रारम्भ हुआ और 2 यात्री प्रतीक्षालय अब बन गया है, जिससे यात्रियों को रायपुर और बिलासपुर, रायगढ़ की ओर जाने वाले गेट के पास बैठने के लिए एक निश्चित स्थान मिला है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button