Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़बिलाईगढ़भटगांवसरसींवासारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

नेशनल हाईवे 130 बी से नगरवासी परेशान

Ad

प्रस्तावित नेशनल हाईवे 130 बी की फोर लेन सड़क नगर से गुजरने की आशंका से नगरवासी और व्यापारी डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि अगर हाईवे सरसीवा के मुख्य मार्ग से निकला, तो दुकानों के उजड़ने और लोगों के बेघर होने का खतरा है। इसे लेकर नगर में भय और चिंता का माहौल है।

Advertisements
Advertisements

धनेली से सारंगढ़ तक प्रस्तावित नेशनल हाईवे 130 बी के लिए जारी खसरा नंबरों से संकेत मिल रहे हैं कि सड़क नगर के मुख्य मार्ग से गुजर सकती है। इससे स्थानीय व्यापारी और रहवासी प्रभावित होने की आशंका जता रहे हैं।

Advertisements

नगरवासियों का कहना है कि उनके पास रहने के लिए यही एक मकान है। फोर लेन सड़क मुख्य मार्ग से गुजरने पर वे बेघर हो सकते हैं। एक परिवार ने बताया कि पति-पत्नी दोनों विकलांग हैं, ऐसे में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से बायपास की मांग की है।

श्री बालाजी होटल के संचालक राजेंद्र केशरवानी ने बताया कि उन्होंने बैंक लोन लेकर करीब 70 लाख रुपये की लागत से दुकान बनाई है। दुकान नए-नए शुरू हुई है और सड़क बनने से उनका रोजगार संकट में पड़ सकता है। वहीं मोबाइल दुकान संचालक मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगजनी के बाद बड़ी मेहनत से दुकान संभाली थी, लेकिन अब फिर चिंता बढ़ गई है।

नगर में आम चर्चा है कि यदि हाईवे मुख्य मार्ग से निकला तो कई लोग बेघर होंगे और व्यापार प्रभावित होगा। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से फोर लेन सड़क को बायपास से निकालने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या फैसला लेता है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button