Advertisement Carousel
Blog

15.48 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत, 22 युवाओं को मिला रोजगार

Ad

Advertisements

अकलतरा में आजीविका ऋण मेला व रोजगार मेले का आयोजन

Advertisements

15.48 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत, 22 युवाओं को मिला रोजगार

Advertisements

जांजगीर-चांपा,
मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर जन्मेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले में आजीविका सशक्तिकरण एवं रोजगार सृजन की दिशा में प्रभावी पहल की जा रही है। इसी क्रम में विकासखंड अकलतरा के कृषि उपज मंडी परिसर में आजीविका ऋण मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों, युवाओं तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभान्वित किया गया।

आजीविका ऋण मेले के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 408 ऋण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनके माध्यम से 15 करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत 228 प्रकरणों में 803.38 लाख रुपये, जबकि अन्य योजनाओं के तहत 180 प्रकरणों में 745 लाख रुपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई। इस अवसर पर हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रतियां वितरित की गईं, जिससे वे स्वरोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान हितग्राहियों ने “मेरी कहानी, मेरी जुबानी” के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत समाधान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें रोजगार मेला, आजीविका ऋण मेला के साथ नियोक्ता कंपनियों द्वारा नियुक्ति पत्र, बैंकों द्वारा चेक वितरण, बिहान योजना अंतर्गत आजीविका गतिविधि संचालन एवं प्रोत्साहन हेतु स्वीकृति पत्र तथा लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आवास हितग्राही समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित रोजगार मेले में कुल 39 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिनमें से 22 युवाओं का चयन किया गया। चयनित युवाओं में 10 सिक्योरिटी गार्ड, 4 सेल्स ऑफिसर तथा 8 युवाओं का वेदांता स्किल ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया। सभी चयनित युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री महादेव नेताम, श्री पवन यादव, श्रीमती पूर्णिमा कश्यप, श्रीमती प्रभा सिंह, श्री पंकजनी धीमर सहित रोजगार अधिकारी, अंत्यवसाय, मत्स्य, रेशम, आरसेटी, एलडीएम कार्यालय, उद्यानिकी, खादी ग्रामोद्योग, पशुपालन विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

आगामी रोजगार एवं लोन मेलों की तिथियां

 26 दिसम्बर 2025 – जनपद पंचायत बलौदा, समरसता भवन, ग्राम पंचायत जावलपुर
 07 जनवरी 2026 – जनपद पंचायत पामगढ़, सद्भावना भवन, पामगढ़
 16 जनवरी 2026 – जनपद पंचायत बम्हनीडीह, शासकीय हाई स्कूल भवन, ग्राम पंचायत कपिस्दा
 28 जनवरी 2026 – जनपद पंचायत नवागढ़, स्कूल संगठन भवन, ग्राम पंचायत खैरताल (जी.एल.डी.), स्कूल केरा रोड

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button