Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़बिलाईगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सलौनीकला स्कूल में बड़ी लापरवाही उजागर.. बच्चों से ट्रैक्टर चलवाकर साइकिल ढुलवाया.. जांच के आदेश

Ad

सारंगढ़ बिलाईगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलौनीकला एक बार फिर सुर्खियों पर है। जहाँ प्रभारी प्राचार्य कुमार चौहान का बड़ा और गंभीर लापरवाही सामने आया है। सलौनीकला में पढ़ने वाली बच्चियों को शासन की  योजना के तहत साईकिल मिलना था।

Advertisements
Advertisements

लिहाजा बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम प्रेमभुवन प्रताप सिंह शासकीय विद्यालय में, सम्बन्धित विद्यालय के प्राचार्य व प्रतिनिधियों को साइकिल वितरण किया गया। जहां सलौनीकला में पढ़ने वाले बच्चों को ट्रैक्टर से भेजकर साईकिल ढुलवाया गया। हद तो तब हुआ जब बच्चे ही साईकिल से लदे ट्रैक्टर को खुद चलाते विद्यालय ले गया। बच्चों द्वारा ट्रैक्टर चलाते वीडियो भी सामने आया।  प्राचार्य की इस लापरवाही ने बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिए।  बच्चों के साथ कोई हादसा हो जाता तो  जिम्मेदारी किसकी होती। बच्चों को बिना सुरक्षा और बिना निगरानी भारी वाहन चलाने देना स्कूल प्रबंधन पर सीधे सवाल खड़े करता है।

Advertisements

मामलें पर प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि यह “थोड़ी सी गलती” थी। उनका यह बयान भी विवाद का कारण बना है, क्योंकि सवाल उठ रहा कि क्या प्राचार्य की जिम्मेदारी नहीं थी कि ट्रैक्टर को सुरक्षित तरीके से स्कूल तक स्वयं की निगरानी में लाया जाता।

वहीं दूसरी ओर इस घटना की जानकारी जिलाशिक्षाधिकारी जे आर डहरिया को  दी गई।
उन्होंने कहाकि  जाँच कर कार्रवाई  की जायेगी।
ऐसे में अब देखना होगा कि  जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग कितनी गंभीरता से लेते हैं।  क्या जिम्मेदारी पर कड़ी कार्रवाई होगी या महज औपचारिकता में ही निपटा दिया जाएगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button