Advertisement Carousel
राज्य

भीड़भाड़ से बचने के लिए तैयार रहें: नगर कीर्तन के चलते बदले कई रूट, जानें पूरा ट्रैफिक प्लान

Ad

कपूरथला 
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित नगर कीर्तन 20 नवंबर से 22 नवंबर तक गुरदासपुर से श्री आनंदपुर साहिब तक निकाला जा रहा है, जो 21 नवंबर को अमृतसर से शुरू होगा और तरनतारन, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब, मुंडी मोड़, फतूढींगा, परवेज नगर, भवानीपुर, बस स्टैंड कपूरथला, डी. सी. चौक, कदूपुर, दनविंड, करतारपुर होते हुए जालंधर पहुंचेगा। इसलिए, जब उक्त नगर कीर्तन 21 नवंबर को कपूरथला जिले के इलाके से गुजरेगा, तो जनता की सुविधा और ट्रैफिक यातायात बनाए रखने को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक रूट में इस तरह बदलाव किया गया है।

Advertisements

-सुल्तानपुर से कपूरथला की तरफ आने वाले भारी वाहन: रेलवे क्रॉसिंग डडविंडी से ताशपुर की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। 

Advertisements

-सुल्तानपुर, रेल कोच फैक्ट्री से कपूरथला की तरफ आने वाले भारी वाहन: मैदोवाल मोड सुल्तानपुर रोड से सिधवां रजापुर की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।

नकोदर से कपूरथला के रास्ते अमृतसर और करतारपुर को जाने वाला ट्रैफिक:  काला संघिया से निझरां, कहाला, अठला, आधी पूरी होते हुए जालंधर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
 
-जालंधर से कपूरथला के रास्ते सुल्तानपुर, गोइंदवाल साहिब जाने वाला ट्रैफिक:  समाध बाबा झोटे शाह से बाईपास सर्कुलर रोड, रमणीक चौक होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

-करतारपुर से कपूरथला सुल्तानपुर, गोइंदवाल  जाने वाला ट्रैफिक : फाजलपुर (जिला जालंधर) पतड़ कलां, खैरा मंझा से साइंस सिटी जालंधर रोड, समाध बाबा झोटे शाह से बाईपास सर्कुलर रोड, रमणीक चौक होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

-सुभानपुर से कपूरथला आने वाला भारी ट्रैफिक पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। 

-सुभानपुर से कपूरथला की तरफ आने वाला हल्का ट्रैफिक: Y पॉइंट कांजली से चुहड़वाल चंगी रूट से शहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button