Advertisement Carousel
Blog

सरकार की पहल पर जांजगीर में लगा बैंकिंग समाधान शिविर, 342 खातों का सेटलमेंट; 1 करोड़ 53 लाख रुपये का निराकरण

Ad

Advertisements

सरकार की पहल पर जांजगीर में लगा बैंकिंग समाधान शिविर, 342 खातों का सेटलमेंट; 1 करोड़ 53 लाख रुपये का निराकरण

Advertisements
Advertisements

जांजगीर प्रदेश सरकार की पहल पर जिले में बैंकिंग सेवाओं को आम जनता तक सरलता से पहुंचाने और लंबे समय से लंबित मामलों के निपटारे के उद्देश्य से C-मार्ट जांजगीर में विशेष बैंकिंग समाधान शिविर आयोजित किया गया। भारी संख्या में नागरिक शिविर पहुंचे और विभिन्न बैंक संबंधित समस्याओं का तत्काल समाधान कराया।

शिविर में 342 खातों का सेटलमेंट किया गया, जिसके माध्यम से 1 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि का निपटारा हुआ। कई नागरिकों को वर्षों से बंद पड़े खातों की राशि वापस प्राप्त हुई, जिससे लोगों में राहत का माहौल रहा।

अभियान के तहत जिले के 15 से 20 बैंकों के प्रबंधक लगातार अपने कस्टमर से संपर्क करते रहे, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को शिविर की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ उठा सकें। इसके चलते शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।शिविर के दौरान कलेक्टर कार्यालय से जुड़ी सरकारी खाता टेजरी जांजगीर के रूपेश पाठक को 49 लाख रुपये बहाल कर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया, जिससे अब सरकारी खाता पुनः संचालन होगा और वह राशि अब सरकारी कर्मचारियों को राहत देगी।

लीड बैंक प्रबंधक नरोत्तम सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को बैंकिंग से जुड़ी जटिलताओं से राहत दिलाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों के लंबित खातों और वित्तीय मामलों का निपटारा हो सके।अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, और सभी नागरिकों को बैंकिंग सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए बैंक मिलकर कार्य करेंगे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button