Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़

अयोध किशोर गुप्ता (व्याख्याता ) राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित

Ad

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 

Advertisements

व्याख्याता अयोध किशोर गुप्ता शा उमा विद्यालय बंदरचुवा विकास खंड कुनकुरी जिला जशपुर को शिक्षक दिवस के अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय( छत्तीसगढ़ )श्री रामेन डेका जी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री विष्णुदेव साय जी छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में दरबार हाल राजभवन में  राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री गुप्ता बंदरचुवा निवासी श्री रामजी गुप्ता एवम माता श्रीमती पार्वती गुप्ता के सुपुत्र है। श्री गुप्ता ने अपना शिक्षकीय जीवन 2009में माध्यमिक विद्यालय से शुरू की। श्री गुप्ता को बच्चों पर विशेष लगाव रहता है, बच्चों के शैक्षिक उन्नयन हेतु अनेक नवाचार, गणित जैसे कठिन लगने वाले विषय को सरल तरीके से व्यावहारिकता एवं दैनिक जीवन से जोड़ना, बच्चों के व्यक्तित्व, बौद्धिक एवं ज्ञानात्मक विकास, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद हेतु इनके द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पालक समुदाय को विद्यालय से जोड़ने, बच्चों के शाला त्याग रोकने एवम पलकों के भी काउंसलिंग इनके द्वारा की जाती है।बच्चों के विषय चयन में मदद  हेतु निरंतर कार्यशाला, कैरियर गाइडेंस, कैरियर काउंसलिंग एवम आपदा प्रबंधन, बाल लैंगिक अपराध बचाव, एवम बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर यूनिसेफ के साथ कार्य कर रहे हैं। बच्चों में एकाग्रता, मानव मूल्य एवं नैतिक, संस्कार शिक्षा हेतु नियमित योगा कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। बच्चों को वर्तमान परिस्थिति के अनुरूप रोजगार मूलक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न व्यवसायिक संस्थान से जुड़कर मोटिवेट करना स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना इनकी प्राथमिकता क्रम में है। कैरियर गाइडेंस नामक व्हाट्सएप ग्रुप, बच्चों से निरंतर संपर्क हेतु अनेक प्लेटफार्म की मेंटरिंग इनके द्वारा की जा रही है। विभागीय अनेक योजनाओं, संकुल, ब्लॉक, जिला स्तर पर  मास्टर ट्रेनर का दायित्व इन्होंने निभाया है।विद्यालय के भौतिक संसाधन बढ़ाने में, विद्यालय को बच्चों के अनुकूल प्रिंट रिच बनाने में टीम भाव के साथ कार्य कर रहे है। पुलिस विभाग के साथ मिलकर केंद्रीय योजना सामुदायिक पुलिसिंग पर विद्यालय नोडल के दायित्व पर कार्य कर रहे हैं। स्काउट गाइड, प्रतियोगी परीक्षा की बच्चों को तैयारी हेतु विद्यालय नोडल भी आप ही हैं। बच्चों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है।इनकी उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु इन्हे राष्ट्रपति रजत पदक, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण, ब्लॉक एवम जिला स्तर पर विभिन्न मंच पर इन्हे पुरस्कृत किया जा चुका है ।    श्री गुप्ता ने प्रसन्नता से इसका श्रेय ईश्वर की प्रेरणा,माता पिता, गुरुजनों, समाज एवं बड़ो के आशीर्वाद, इष्ट मित्रों के स्नेह, विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन को दिया है ।  इनके इस उपलब्धि पर विद्यालय के बच्चों ने भी खुशी जाहिर की है ।

Advertisements

अधिकारियों एवं मित्रों ने दिया बधाई ______ संयुक्त संचालक श्री संजय गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी के भटनागर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी ने बधाई संदेश प्रेषित किया है। बी आर सी श्री विपिन अम्बस्त ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह कुनकुरी विकासखंड के लिए भी गौरव की बात है  पहला अवसर है जब विकास खंड को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button