छत्तीसगढ़

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान फरसाबहार में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का स्वदेशी उपयोग को बढ़ावा देने का किया आग्रह

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी उपयोग की जनजागरण भावना से देश की अर्थव्यवस्था को मिल रही नई मजबूती: मुख्यमंत्री श्री साय

जशपुरनगर, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को फरसाबहार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित कुनकुरी विधानसभा सम्मेलन में स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के प्रति जनमानस को प्रेरित किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकल फिर वोकल केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत में निर्मित उत्पादों के उपयोग का दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, और देश की पूंजी देश में ही रहती है। व्यापारियों से उन्होंने आग्रह किया कि अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय करें। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी दिन-रात कार्य करते हुए भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार कर रहे हैं।

Advertisements


   उन्होंने कहा कि आज का भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए सक्षम है। पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया गया। अमेरिका द्वारा उच्च टैरिफ लगाए जाने पर भी आत्मनिर्भरता के पथ पर चलकर भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को दृढ़ बनाए रखा। मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएसटी 2.0 लागू होने से वस्तुओं के मूल्य में गिरावट आई है, जिसका लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है। वाहनों और घरेलू सामानों के दाम कम होने से किसानों और उपभोक्ताओं के बजट को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 22 माह में प्रधानमंत्री की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की सहायता दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में प्रति मानक बोरा दर 5500 रुपए कर दी गई है। खाद्य एवं कृषि विकास की दिशा में 2800 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने हेतु मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज तथा शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना की जाएगी। गिनाबहार में 50 बिस्तर वाले मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है। रायपुर के सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के सहयोग से जिले में मदर-चाइल्ड अस्पताल स्थापित किया जाएगा।


    मुख्यमंत्री ने बताया कि जशपुर जिले में लगभग 2000 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की स्वीकृति दी गई है। सुशासन के लिए ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है और सुशासन और अभिसरण विभाग के गठन से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आई है। पीएससी की जांच सीबीआई के माध्यम से करवाई जा रही है तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नई उद्योग नीति के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ में 7 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। इस अवसर पर सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि स्वदेशी एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वदेशी हथियारों के बल पर पाकिस्तान को जवाब दिया गया। उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वदेशी संदेश को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वास्तविक रूप दे रहे हैं। दीपावली के दौरान स्वदेशी वस्तुओं की रिकॉर्ड बिक्री इसका प्रमाण है। उन्होंने जन-जन तक जागरूकता पहुंचाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने की मंच से घोषणा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर तामामुड़ा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख की घोषणा की। इसके साथ ही बरहाटुकू से घोनघोषा‌ पहुंच मार्ग पर पुल निर्माण, पंडरीपानी परहाटोली में सामुदायिक भवन निर्माण, गारीघाट में मिनी स्टेडियम निर्माण, मुंडाडीह में 25 लाख की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण, सुन्दरू में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोतेबीरा में कपाटद्वार तक लक्ष्मण झुला बना कर उसका विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पंडरीपानी, बनगांव, फरसाबहार और लकराघरा के करमा नर्तक दलों को 25–25 हजार देने की घोषणा की।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका जशपुर के उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव श्री भरत साय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, भाजपा महामंत्री मुकेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य वेदप्रकाश भगत, श्रीमती दुलारी सिंह, श्रीमतीअनिता सिंह, कुनकुरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय, फरसाबहार जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमंती भरत साय, दुलदुला जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमार सिंह, पंडरीपानी भाजपा मंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर साय, तपकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप साहू, कपिलेश्वर सिंह, तेजस्वरी सिंह, राजकुमार गुप्ता, सरोजनी सिंह, उमेश यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button