Blog

ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच पर आरोप प्रशासनिक जांच के साथ पंचायत राजनीति में भी मचा हड़कंप

Ad

Advertisements


पूर्व सरपंच मंजुलता टंडन पर लाखों रुपए के गमन का आरोप

Advertisements


बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा ज़िले से सामने आई है।


जहाँ ग्राम पंचायत महका की पूर्व सरपंच मंजुलता टंडन पर लाखों रुपए के गमन का गंभीर आरोप लगा है।
यह आरोप पंचायत की तत्कालीन सरपंच शांति बाई खूंटे ने लगाया है।
शिकायत में कहा गया है कि मंजुलता टंडन ने सीसी रोड और नाली निर्माण जैसे विकास कार्यों के लिए जारी राशि तो निकाल ली, लेकिन ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ।

Advertisements

शिकायत के मुताबिक,
नल जांगड़े के घर से खुलूराम के कुएं तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए निकाले गए,
लेकिन काम शुरू तक नहीं हुआ।
इसी तरह, सरजू टंडन के घर से दिलीप के घर तक डीएमएफ मद की 10 लाख रुपए की राशि का भी कोई उपयोग नहीं हुआ।
इसके अलावा,
रामकुमार चौहान के घर से गोठान की ओर सीसी रोड के लिए 6 लाख रुपए,
और पूर्व माध्यमिक शाला से नल की ओर नाली निर्माण के लिए स्वीकृत 5 लाख रुपए (15वें वित्त) की राशि भी खर्च नहीं हुई।

“हम लोगों ने देखा कि पैसे तो निकल गए, पर काम कहीं नहीं हुआ। इसलिए मैंने कलेक्टर और एसडीएम साहब को शिकायत दी है कि जांच करवाई जाए।”

अब यह मामला न केवल प्रशासनिक स्तर पर जांच का विषय बन गया है,
बल्कि पंचायत की राजनीति में भी उबाल ला रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि पूरी पारदर्शिता के साथ जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
फिलहाल, कलेक्टर और जनपद पंचायत पामगढ़ को शिकायत सौंपी जा चुकी है।
देखना होगा कि लाखों रुपए के इस कथित गमन मामले में जांच कब तक पूरी होती है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button