उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी। दशहरा मेला में जवाबी कव्वाली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक हाज़ी डॉ आर ए उस्मानी  ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।

Ad

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी एतिहासिक मेला दशहरा-2025 आज के कार्यक्रम जवाबी कव्वाली में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक हाज़ी डॉ आर ए उस्मानी  ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आपको बता दें पूर्व मंत्री विधायक हाजी डॉ आर ए उस्मानी राष्ट्रीय पर्वकता जी आज लखीमपुर खीरी में हो रहे एतिहासिक मेला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मेले में कार्यक्रम जवाबी कव्वाली का दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Advertisements

लखीमपुर खीरी की नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने स्मृति चिह्न देकर मा.मुख्य अतिथि डॉ आर ए उस्मानी को सम्मानित किया व मेला अध्यक्ष कौशल तिवारी एडवोकेट ने माला व साल पहनाकर मा.पूर्व मंत्री डॉ आर ए उस्मानी  को सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उस्मानी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अब्दुल मन्नान उस्मानी को सभासद इंजी.दुर्गेश वर्मा ने माला व साल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हाज़ी डॉ आर ए उस्मानी पूर्व मंत्री पूर्व विधायक ने नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव का व मेले में आए सभी साथियों को मंच के माध्यम से संबोधित करके आभार व्यक्त किया व मेले के समस्त आयोजन कर्ताओं का व जवाबी कव्वाली कार्यक्रम की समस्त टीम के सदस्यों का आभार जताया।


इस मौके पर खबीरुल हक़,अफरोज आज़ाद एडवोकेट,एडवोकेट रिज़वान उस्मानी,साबिर पत्रकार, इमरान उस्मानी एडवोकेट,अनश कुरैशी साहब,हाज़ी शफ़ीक़ अहमद रिटायर्ड दर्जा नायब तहसीलदार, इसराइल अली,मंजीत सिंह,स्वतंत्र वर्मा आदि साथी मौजूद रहे। दशहरा मेला में जवाबी कव्वाली प्रोग्राम में मुस्कान डिस्को मुरादाबाद साबिर चिश्ती बरेली व दूर-दराज से आए कलाकार अपना जलवा बिखेरा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button