उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

मुख्य संगठन प्रभारी-जिला कांग्रेस कमेटी लखीमपुर खीरी ने ब्लाक फूल बेहड़ के गूंगेंपुर सहित कई अन्य गावों का दौरा किया

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी । सोमवार को हाजी डा०रईस अहमद उस्मानी जिला उपाध्यक्ष, मुख्य संगठन प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी जनपद लखीमपुर-खीरी तथा भाई रामपाल शाक्य जिला महासचिव/प्रभारी जिला कार्यालय सचिव कांग्रेस कमेटी लखीमपुर खीरी ने विधान सभा 140-श्रीनगर खीरी के ब्लॉक फूलबेहड़ के कई गावों का दौरा किया।

Advertisements
Advertisements

ग्रामीणों की समस्याओं को बखुबी सुना, उनकी समस्याओं के निवारण हेतु त्वरित कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया, एवं जिला प्रशासन को भी अवगत कराने के लिए उनसे कहा। गांव गूंगेपुर में राधेश्याम भार्गव का पैर टूट गया था। दोनों नेताओं ने उनके घर पर जाकर, उनका कुशलक्षेम पूंछा। गांव गूंगेपुर में ही राधेश्याम जिला सचिव, योगेन्द्र कुमार भार्गव ब्लॉक सचिव, काशीराम आदि से भी मुलाकात की।

ब्लाक फूलबेहड़ में भड़मण के दौरान तमाम लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर ब्लॉक उपाध्यक्ष नौशाद खान ग्राम अग्गर खुर्द, इसरार अग्गरबुजुर्ग, मकबूल खान, अतहर खान, इरफान, कलीम उल्ला, गफ्फार, मोहम्मद उमर, शाकिब, ब्लॉक सचिव योगेंद्र कुमार सिंह ग्राम गूंगेपुर, तथा ब्लॉक सचिव इसरार अहमद अग्गर बुजुर्ग, आदि काफी लोगों के साथ मिलकर जन संपर्क किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button