Advertisement Carousel
गरियाबंदछत्तीसगढ़

बनने के छः माह बाद सड़क कि हालत खराब, ध्रुवापारा से मोंगररोड़ा सड़क बदहाल विभागीय अधिकारी सवालों के घेरे में

Ad

गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पीएमजीएसवाई द्वारा बनाए गए क़रीब डेढ़ करोड़ की सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट

देवभोग न्यूज… प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों का निर्माण किया जा रहा हैं ताकि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय से जुड़ सकें और कोई भी गांव पहुंचविन न रहें वहीं लोगो के आवागमन के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा हो सके और लोगों को पक्की सड़कें मिल पाए।

Advertisements
Advertisements

लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों कि मिलीभगत से शासन कि महत्वपूर्ण योजना धारातल में दम तोड़ रहीं है जिसका जीवंत उदाहरण देवभोग ब्लॉक के ग्राम ध्रुवापरा से मोंगररोड़ा तक बनें सड़क में देखा जा रहा हैं। जो निर्माण हुए छह माह भी टिक नहीं पाई और पहली बारिश में ही उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं। सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता कि पोल खुलने के बाद क्षेत्र के लोगों में अब बहुत ज्यादा नाराजगई देखने को मिल रहा हैं।

गौरतलब है कि छह माह पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत  ग्राम ध्रुवापारा से मोंगररोड़ा तक क़रीब डेढ़ करोड़  कि लागत से ढाई किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण छह महीने पहले हुआ था लेकिन यह चमचमाता सड़क छह माह भी झेल नहीं पाई और पहली बारिश में ही उखड़ गई और धसना चालू हो गई जो आवागमन प्रभावित हो रही हैं और बड़ी दुर्घटना को आशंका जताई जा रही हैं।

Advertisements

गुणवत्ता पर उठा सवाल… छह माह पूर्व बना सड़क पहली बारिश में ही उखड़ जाने से उसकी गुणवत्ता पर कई सवाल उठाया जा रहा है। वहीं सड़क के जगह जगह गड्डे में तब्दील हो जाने से आए दिन दुर्घटना हो रहीं हैं। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं।

क्षेत्र के नागरिक प्रभारी मंत्री से मिलकर जल्द करेंगे सड़क कि शिकायत.. अब क्षेत्र के नागरिक इस भारी भरकम भ्रष्टाचार कि शिकायत प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल से शिकायत कर जल्द उच्च स्तरीय जांच कराने कि मांग करेंगे ताकि इस भ्रष्टाचार से संलिप्त ठेकेदार और विभागीय अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही हो सकें।

सड़क बनी मगर टिक नहीं सकीं.. पिछले छह माह पहले पीएमजीएसआई द्वारा ग्राम दिवानमुड़ा से बरही, गोना से गरीबा, ध्रुवापारा से मोंगररोड़ा तक काली सड़क का निर्माण तो किया इन सड़कों के उद्घाटन में विभागीय बयान और ठेकेदारों कि गारंटी सब कुछ था लेकिन गर्मी बीतने के बाद पहली बरसात आते आते इन सड़कों कि असली हकीकत सामने आ गई।

वहीं विभाग और ठेकेदारों के द्वारा अपनी सफाई देने में कोई कमी नहीं करते और कहतें हैं कि सड़क कि क्षमता से अधिक वजन का वाहन चलता है क्या गुणवत्ता पर खर्च केवल दिखावा है? बात बोलकर अधिकारी हमेशा बचते फिरते हैं।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button