छत्तीसगढ़सक्ति

मालखरौदा क्षेत्र में प्लेटफार्म अमेजन इंडिया से प्रतिबंधित शस्त्र चाकू खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सक्ती से मिलन कुमार भारद्वाज की रिपोर्ट

Advertisements

➡️ थाना मालखरौदा पुलिस की कार्यवाही

➡️ अपराध क्र. 177/2025, 178/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट।

➡️ थाना मालखरौदा क्षेत्र में प्लेटफार्म अमेजन इंडिया से प्रतिबंधित शस्त्र चाकू खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, ऐसे ही कार्यवाही जिला सक्ति के सभी थाना क्षेत्रों में करने की तैयारी।

➡️ किसी भी व्यक्ति को अनुज्ञा पत्र प्राप्त किए बिना शस्त्रों का उपयोग , निर्माण, विक्रय, हस्तांतरण, मरम्मत, जांच, भंडारण, अथवा विक्रय हेतु प्रस्तुतीकरण करना वर्जित है।

Advertisements
Advertisements

➡️ अमेजन इंडिया भारत में कार्यरत एक ई- कामर्स प्लेटफॉर्म   से चाकू छत्तीसगढ़ राज्य तथा विशेषकर सक्ति जिले में डिलीवरी की जा रही जिनके ऊपर भी नजर रखी जा रही है।

➡️ नाम आरोपी— (01) खिलेश्वर यादव उर्फ खूबी पिता स्व. धनेश्वर यादव उम्र 19 साल ग्राम मालखरौदा थाना मालखरौदा जिला सक्ति
(02) यशवंत चौहान पिता सेवक राम चौहान उम्र 22 साल ग्राम नवागांव थाना मालखरौदा।

➡️ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, हरीश यादव (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को अनुज्ञा पत्र प्राप्त किए बिना शस्त्रों का उपयोग , निर्माण, विक्रय, हस्तांतरण, मरम्मत, जांच, भंडारण  की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनाक 20.08.2025 को  देहात पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर  सूचना मिला कि मालखरौदा दशहरा मैदान मुख्य मार्ग गेट के पास खिलेश्वर यादव उर्फ खूबी नामक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू रख कर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है मौके पर जाकर आरोपी खिलेश्वर यादव को जाकर पकड़े जिसके कब्जे से प्रतिबंधित 01 नग चाकू को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । इसी तरह मुखबिर सूचना पर कलमी के नहर पर के पास में यशवंत चौहान निवासी ग्राम नवागांव के द्वारा अपने हाथ में तलवार रख कर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर आरोपी यशवंत चौहान को पकड़े जिसके कब्जे से एक नग तलवार को जप्त कर आरोपी को दिनांक 20.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 21.08.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली के मार्गदर्शन में  स.उ.नि. नजीर हुसैन, प्र.आर. दामोदर जायसवाल, कमलकिशोर साहू, आरक्षक नन्ही यादव, महेंद्र कंवर, हिरेंद्र राजपूत महिला आरक्षक गीतांजलि चंद्रा  का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button