मध्यप्रदेशमैहर

आधुनिक भारत के शिल्पी राजीव गांधी की जयंती पर मैहर में पुष्पांजलि समारोह संपन्न

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

मैहर। भारतीय गणराज्य के आधुनिक भारत के शिल्पी, युगद्रष्टा एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस मैहर द्वारा हंस वाहिनी यात्री निवास, देवीजी मार्ग पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पार्पण समारोह आयोजित किया गया।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सूचना-प्रौद्योगिकी क्रांति के प्रवर्तक, पंचायती राज के प्राणदाता तथा युवा भारत के प्रेरणास्रोत के रूप में भावपूर्ण स्मरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजीव गांधी केवल भारत के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि नवभारत के शिल्पकार थे। उन्होंने जिस भारत का स्वप्न देखा था, वह तकनीकी प्रगति, ग्रामीण सशक्तिकरण और युवाओं की भागीदारी पर आधारित था। आज हम सब कांग्रेसजन उनके पदचिह्नों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत गढ़ने का संकल्प लेते हैं।

राजीव जी ने पंचायती राज के माध्यम से लोकतंत्र को गाँव-गाँव तक पहुँचाया और कंप्यूटर क्रांति के द्वारा भारत को विश्वपटल पर नई पहचान दिलाई।
धर्मेश घई ने आगे कहा कि यह दिवस केवल स्मरण मात्र का नहीं बल्कि संकल्प का अवसर है जिससे हम उनकी दूरदृष्टि को धरातल पर उतारकर राष्ट्र को प्रगति पथ पर अग्रसर करें।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत शांति-पाठ एवं संकल्प-पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button