छत्तीसगढ़बिलाईगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

“सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बिलाईगढ़ से संवाददाता प्रकाश कुमार डनसेना की रिपोर्ट

Advertisements

भारत माता की जय-जयकार से गूंज उठा विद्यालय परिसर

Advertisements

सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ में हर्षोल्लास के साथ देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्ष हास्पिटल बिलाईगढ़ के संचालक डॉ.ओंकार जायसवाल जी ,डॉ. मांडवी जायसवाल जी, विशिष्ट अतिथि श्री रामसागर डनसेना एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी डनसेना संरक्षक सागर शिक्षण समिति भटगांव एवं कमलेश मंडावी, देविका मंडावी के करकमलो से ध्वजारोहण किया गया।

Advertisements

अपने भाषण में बच्चों को सम्भोधित करते हुये डॉ. डॉ.ओंकार जयसवाल के द्वारा बच्चों को आजादी के महत्व को बताते हुये “आज हम आजाद हैं अपने फैसले खुद ले सकते हैं हमें यह आजादी उन बहादुर योद्धाओं के शहीदो के बाद मिला है l उन्हीं की याद में आज हम आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं l आज के ही दिन हमारा भारतवर्ष लगभग 200 साल की ब्रिटिश हुकूमत से मुक्त होकर एक स्वतंत्र गणराज्य बना था

डॉ. मांडवी जयसवाल ने बच्चों को खूब मन लगा कर पड़ने और अपने लक्ष्य को हर हाल मे प्राप्त करने के लिये खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा l जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लगे तभी सही मायने में हमको स्वतंत्रता मिली हैl
विद्यार्थीगण एवं समस्त सागर परिवार सदस्यों को संबोधन कर स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी।

इसी के साथ प्रभातफेरी विद्यालय प्रांगण से रवाना हुईl फिर गीत , भाषण, नृत्य , पुरस्कार वितरण , सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुवा l कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी सागर शाला परिवार के सदस्य स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग रहाl प्राचार्य श्री प्रकाश डनसेना जी , स्टाफ सदस्य श्री पूरन रात्रे जी, श्री परदेशी सोनकर जी, सीमा बर्मन जी,

नरेन्द्र पटेल,पूजा देवांगन, उत्तरा जांगड़े, ममता राकेश, मुस्कान रात्रे, नीतू साहू, निशा साहू, मधुलिका साहू, निशा केवट, लतिका केवट, परमेश्वरी पटेल, देवेंद्र चौधरी, हेमंत यादव, भारती शरण साहू, पालकगण कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति प्रार्थनीय रही,l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button