छत्तीसगढ़धमतरी

पटेल समाज धमतरी का शपथ-ग्रहण समारोह सिहावा में हुआ शामिल हुऐ प्रदेश के पदाधिकारी

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

एकता में शक्ति और सेवा में सम्मान यही मंत्र अपनाएं: राजेन्द्र नायक
नगरी/सिहावा – कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी क़े नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष  जिला कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह व पदभार का कार्यक्रम 10 अगस्त रविवार कों 12 बजे सिहावा क़े देऊर पारा में स्थित प्राचीन मन्दिर कर्णेश्वर महादेव धाम में आयोजित हुआ सर्व प्रथम कणेश्वर महादेव,व पटेल समाज की ईष्ट देवी मां शांकम्भरी एवं श्रीराम चंद्र की विधिवत पूजा अर्चना कर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

Advertisements
Advertisements

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र नायक पटेल (प्रदेश संयोजक कोसरिया मरार पटेल समाज छ.ग , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा मोर्चा आयोग) अति विशेष अतिथि सुनील पटेल (प्रदेशाध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज छ.ग), तेजराम पटेल (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज छ.ग), समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण एवं अध्यक्षता अमरसिंग पटेल (प्रदेश संरक्षक कोसरिया मरार पटेल समाज छ.ग) विशेष अतिथि कुबेर पटेल (महामंत्री), राजू पटेल (प्रदेश मिडिया प्रभारी पटेल समाज)सियाराम पटेल (राज अध्यक्ष बगौद), कन्हैया पटेल (राज अध्यक्ष सिहावा), वामदेव पटेल (राज अध्यक्ष नगरी), शगुन पटेल (राज अध्यक्ष धमतरी), कपिल पटेल (राज अध्यक्ष जी-जामगॉव), देवेंद्र पटेल (राज अध्यक्ष बारना), डॉ. लखन पटेन(राज अध्यक्ष पोटियाडीह)  ,सहित जिले क़े सभी राज पदाधिकारीगण आतिथ्य में शपथ-ग्रहण समारोह  हुआ ।कोसरिया मरार पटेल समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष दिलीप पटेल, कुंजलाल पटेल,‌केश कुमार पटेल, नूतन पटेल, सचिव पुरषोत्तम पटेल, सहसचिव ईश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष छबीलाल लाल पटेल, संरक्षक अमरसिंह पटेल, बिसेसर पटेल, मिश्रीलाल पटेल, रामकुमार पटेल बंशीलाल पटेल, पटेल समाज जिला मिडिया प्रभारी राजू पटेल, सलाहकार वासुदेव पटेल, सौभाग्य पटेल, गिरधारी पटेल, संगठन सचिव रमेश पटेल, प्रभात पटेल, प्रचार सचिव धनेश्वर पटेल, राजेन्द्र पटेल, कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र पटेल,डामेश्वर पटेल, किशोर पटेल, राधेलाल पटेल, योगेन्द्र पटेल, बबला पटेल,ओम प्रकाश पटेल, शामिल हैं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को राजेन्द्र नायक पटेल (प्रदेश संयोजक कोसरिया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़, एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने शपथ-ग्रहण दिलाया।
मंचासीन समाज के वरिष्ठ जनो ने अपने अपने उद्बोधन में
नवचयनित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा
आज का दिन पटेल समाज के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है। शपथ-ग्रहण समारोह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज सेवा, एकता और प्रगति के संकल्प को दोहराने का अवसर है।

हमारे समाज के नवचयनित पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करेंगे—यही हम सभी की अपेक्षा है। यह पद सेवा का प्रतीक है, सम्मान का नहीं; जिम्मेदारी का वचन है, अधिकार का नहीं।

पटेल समाज की पहचान मेहनत, ईमानदारी और संगठन से रही है। आने वाले समय में शिक्षा, सामाजिक सहयोग, युवाओं के कौशल-विकास और जरूरतमंदों की सहायता जैसे क्षेत्रों में हम सबको मिलकर काम करना होगा।

आइए, हम सब मिलकर “एकता में शक्ति और सेवा में सम्मान” के मंत्र को अपनाएँ और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करें।

नव-निर्वाचित टीम को पुनः शुभकामनाएँ—आपके कार्यकाल में पटेल समाज नई ऊँचाइयों को प्राप्त करे, यही हमारी प्रार्थना है। शपथ-ग्रहण समारोह कार्यक्रम में लतखोर पटेल (राजा पटेल समाज) नारायण पटेल (खुटैत), सौभाग्य चंद पटेल,विजय कौशल,लकेश पटेल, रायसिंह पटेल, मोतीलाल पटेल, बृजलाल पटेल, प्रेमलाल पटेल,बेदन सिह पटेल,ललीत कौशल, अशोक पटेल,केश कुमार, रामसुंदर कौशल,कृपा राम पटेल,मानिक राम पटेल, हरचंद पटेल, मोतीराम पटेल, दिलीप पटेल,डिलेश्वर पटेल, नरेश कौशल, अघनू राम पटेल, सियाशरण पटेल,कमल पटेल, प्रभाकर पटेल, मिथलेश पटेल,डिगेश पटेल,घांसी पटेल, सहित 07 राज से 100 गांव के  पटेल समाज के राज पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुऐ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button