Blog

उन्नाव,एक जिला एक उत्पाद (ओ डी ओ पी) योजना के प्रशिक्षण केंद्र का चर्म निर्यात परिषद के रीजनल चेयरमैन असद कमाल ईराकी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया

उन्नाव,एक जिला एक उत्पाद (ओ डी ओ पी) योजना के प्रशिक्षण केंद्र का चर्म निर्यात परिषद के रीजनल चेयरमैन असद कमाल ईराकी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस मौके पर जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से अधिकारी सी के वर्मा तथा के एल सी इंस्टीट्यूट से इमरान सिद्दीकी मौजूद रहे जिले को ओ डी ओ पी योजना के अंतर्गत जरी तथा लेदर प्रोडक्ट दिए गए हैं यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चर्म उत्पाद के क्षेत्र में दिया जा रहा है कानपुर उन्नाव लेदर क्लस्टर के एल सी अकरमपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में 50 प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया इसमें दो बच के 25-25 प्रशिक्षार्थी 10 दिवसीय लेदर प्रोडक्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करेंगे प्रशिक्षण के दौरान उन्हें नाश्ता भोजन के साथ-साथ तकनीकी एवं सॉफ्ट स्किल का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत जिला उद्योग केंद्र की तरफ से एक टूल किट प्रदान की जाएगी जिससे वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त उद्योग सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण केंद्र को जिले में संचालित किया जा रहा है उन्होंने बताया प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षार्थियों का लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा असेसमेंट भी कराया जाएगा इसके पश्चात उन्हें सरकार द्वारा एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा जिससे वह रोजगार तथा स्वरोजगार के मार्ग पर अग्रसर होंगे रीजनल अध्यक्ष ने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण में चयनित होने पर शुभकामनाएं प्रदान करें उन्होंने कहा लेदर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं आप उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से जुड़कर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा यदि किसी को प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार खोजने में समस्या आती है तो हम उसे रोजगार दिलाने में भी सहायता प्रदान करेंगे इसके पश्चात कानपुर उन्नाव लेदर क्लस्टर से इमरान सिद्दीकी ने अपने प्रशिक्षण केंद्र के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण से सभी लोगों को परिचित कराया उन्होंने बताया एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण के अतिरिक्त अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी उनके कैंपस में संचालित किए जाते हैं इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डायरेक्टर प्रबोध शर्मा,मोहम्मद अजवत,शिशिर अवस्थी,विकास दीक्षित,विनीत प्रजापति,आशीष कुमार,शिवांगी सेगर,शुभम सिंह,आयुष ओमर आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button