उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

पेयजल परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा, कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी। बुधवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलक्ट्रेट सभागार में जिले में जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल परियोजनाओं की गहन समीक्षा की और दो टूक कहा कि जल आपूर्ति में देरी अब बर्दाश्त नहीं होगी।

Advertisements
Advertisements

बैठक के दौरान डीएम ने जिले में कार्यरत दो प्रमुख निर्माण एजेंसियों एनसीसी लिमिटेड और वीटीएल लिमिटेड द्वारा संचालित कुल 904 परियोजनाओं (एनसीसी की 667 और वीटीएल की 237) की प्रगति का विस्तार से आंकलन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो योजनाएं लगभग पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें तत्काल जलापूर्ति शुरू करवाई जाए। वहीं जिन योजनाओं में कार्य अधूरा है, उन्हें गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि जल जीवन मिशन ग्रामीण जनता की आधारभूत जरूरतों से जुड़ा है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को चेताते हुए कहा कि शिथिलता पाए जाने पर कार्रवाई तय है।

बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार ने परियोजना की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। समीक्षा बैठक में डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ विशाल सिंह, जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता अविनाश गुप्ता समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व तकनीकी टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button